उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में नई सरकार जनता के हित में करेगी काम : रविंदर शर्मा

जम्मू, 11 अक्टूबर . जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-एनसी गठबंधन की जीत के बाद सरकार गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है. कांग्रेस प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में केंद्र शासित प्रदेश में नई सरकार जनता के हित में काम करेगी.

रविंदर शर्मा ने कहा, “हम गठबंधन करके चुनाव लड़े थे. हमारी गठबंधन सरकार का नेतृत्व उमर अब्दुल्ला कर रहे हैं, जो पहले से तय था. हमें इतना प्रचंड बहुमत मिला है, इसलिए यह निश्चित था कि वह नेतृत्व करेंगे. हम उन्हें बधाई देते हैं. अगर हमने अलग से चुनाव लड़ा होता, तो इस तरह का नतीजा हमें देखने को नहीं मिलता. निर्दलीयों ने भाजपा के साथ जाने की बजाय सरकार का समर्थन करने का फैसला किया है जो उनकी तरफ से एक अच्छी पहल है. इससे नई सरकार को मजबूती मिलेगी. हमारी कोशिश बेहतर सरकार चलाने की होगी.”

उन्होंने बताया कि आज विधायक दल का नेता चुना जाएगा और शाम तक समर्थन पत्र भी भेज दिया जाएगा. हमारा लक्ष्य भाजपा और उसके गठबंधन को सत्ता से बाहर रखना था. ‘इंडिया’ ब्लॉक का उद्देश्य भाजपा को सत्ता से बाहर रखना है और इसका नेतृत्व कांग्रेस पार्टी कर रही है.

उन्होंने आगे कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि आम आदमी पार्टी भी ‘इंडिया’ ब्लॉक का हिस्सा है और अपना समर्थन दे रही है. हमारे बीच कई मुद्दों पर आपसी सहमति है. जो भी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस का समर्थन करेगा, उसका हम स्वागत करेंगे. भाजपा की नीतियों के खिलाफ हम लोग आवाज उठाने का काम आगे भी करते रहेंगे.

हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की करारी हार पर उन्होंने कहा, “मुझे हरियाणा की स्थिति की पूरी जानकारी नहीं है. इसमें कई तरह की अनियमितताएं बरती गई हैं. हम यहां हर मामले का आकलन करेंगे. यहां भी कुछ विसंगतियां थीं, जहां हम जीतने की स्थिति में थे, लेकिन आखिरी समय में 10 हजार वोटों से पिछड़ गए. गलतियां जरूर हुई हैं और उन पर चिंतन और विचार-विमर्श करना बहुत महत्वपूर्ण है.”

एकेएस/एकेजे