मुंबई, 11 अक्टूबर . मुंबई के कांदिवली में धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाई जा रही है. यहां शुक्रवार को संधि पूजा की गई जिसमें बंगाली समुदाय की महिलाएं भी शामिल हुईं.
यहां की साज-सजावट बंगाल में होने वाली दुर्गा पूजा पंडालों जैसी की गई है. खास बात यह है कि बंगाल में जहां बड़े-बड़े दुर्गा पूजा पंडालों को सजाने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियों को पार्टनर बनाया जाता है, वहीं कांदिवली में बंगाली महिलाएं खुद से पांच दिन तक चलने वाली इस दुर्गा पूजा की तैयारी करती हैं. साज-सजावट से लेकर यहां होने वाली विभिन्न गतिविधियों की देखरेख करती हैं.
कुसमिता शाह ने कहा, बंगाल में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया जाता है. चूंकि, हम लोग मुंबई में हैं तो यहां पर कोशिश की गई है कि बंगाली अंदाज में दुर्गा पूजा मनाया जाए. उन्होंने कहा, “हम लोग विशेष तौर पर पांच दिनों तक दुर्गा पूजा मनाते हैं. इस दौरान सभी एक-दूसरे को सपोर्ट करते हुए दुर्गा पूजा मनाते हैं.”
सुदर्शना भट्टाचार्य ने कहा, “हम बंगाल की कला-संस्कृति के अनुरूप यहां दुर्गा पूजा मना रहे हैं. यहां एक रैंप वॉक होने जा रहा है, जिसमें सभी महिलाएं भाग लेंगी. कलकत्ता में होने वाली दुर्गा पूजा मिस करते हैं, लेकिन यहां के परिवार के साथ हम भूल जाते हैं.”
देवोलीना भट्टाचार्य ने कहा, सृष्टि क्लब एक परिवार की तरह है. यहां आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा में पहले दिन से इसके समापन तक परिवार की तरह शामिल होते हैं.
राधा कुंडू ने कहा, “आज संधि पूजा हुई. करीब 40 मिनट तक यह पूजा होती है. यह पूजा बेहद खास है. पांच दिन तक चलने वाली दुर्गा पूजा में इस पूजा को खास स्थान दिया गया है. इसके अलावा यहां काउंटर बनाए गए हैं जहां पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है.
–
डीकेएम/एकेजे