नोएल टाटा को चेयरमैन बनाए जाने के बाद उछले टाटा समूह के शेयर

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर . 86 वर्षीय रतन टाटा के निधन के बाद शुक्रवार को टाटा ट्रस्ट के बोर्ड की ओर से नोएल टाटा को नया चेयरमैन नियुक्ति किया गया. इस खबर के बाद टाटा ग्रुप के कई शेयरों में खरीदारी देखने को मिली.

ट्रेंट का शेयर 2.94 प्रतिशत बढ़कर 8,269.30 रुपये पर बंद हुआ. ट्रेंट को आगे बढ़ाने में नोएल की एक प्रमुख भूमिका मानी जाती है. 1998 में ट्रेंट के पास एक स्टोर था, जिनकी संख्या आज बढ़कर 700 से अधिक हो गई है. ट्रेंट एक रिटेल सेक्टर में कारोबार करता है. वेस्टसाइड, स्टार बाज़ार, और जुडियो प्रमुख ब्रांड हैं.

टाइटन 0.7 प्रतिशत बढ़कर 3,471.85 रुपये पर बंद हुआ. वोल्टास का शेयर 0.51 प्रतिशत बढ़कर 1,786.10 रुपये, टाटा स्टील 0.85 प्रतिशत बढ़कर 161 रुपये और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन का शेयर 2.66 प्रतिशत बढ़कर 7,108.30 रुपये पर बंद हुआ.

नोएल टाटा वर्तमान में टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड के अध्यक्ष और गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्य करते हैं. वे चार दशकों से टाटा समूह का हिस्सा हैं. वे टाटा समूह कंपनियों में कई बोर्ड पदों पर हैं. नोएल टाटा ट्रेंट, वोल्टास और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के अध्यक्ष और टाटा स्टील और टाइटन कंपनी लिमिटेड के उपाध्यक्ष हैं.

नोएल टाटा लंबे समय से सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट और सर रतन टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं. इन दोनों ही ट्रस्ट की टाटा संस में करीब 66 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. टाटा संस टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी है. ट्रस्ट के चेयरपर्सन को ट्रस्ट के बोर्ड में सदस्यों के बहुमत से चुना जाता है. यह भारत के सबसे बड़े कारोबारी समूह को मार्गदर्शन देने का काम करता है.

टाटा संस के पास टीसीएस में 71.7 प्रतिशत, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन में 68.5 प्रतिशत, टाटा पावर में 45.2 प्रतिशत, टाटा मोटर्स में 43.7 प्रतिशत और टाटा एलेक्सी में 42.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इसके पास ट्रेंट , इंडियन होटल्स, टाटा केमिकल्स और टाटा स्टील में 30-36 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

एबीएस/