नई दिल्ली, 11 अक्टूबर . दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बृहस्पतिवार को एक कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर होते हुए कहा था कि दिल्ली में गाड़ी और बंगले भाजपा को मुबारक हो. दिल्ली की मुख्यमंत्री के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ‘आप’ नेता यदि सड़क पर रहते हैं, तो ये भव्य महल उन्होंने किसके लिए बनवाए हैं?
उन्होंने से बात करते हुए कहा, “आम आदमी पार्टी सड़क पर कितना काम कर रही है, यह हम सबको पता है. हम सब जानते हैं कि आम आदमी पार्टी का असली चरित्र झूठ बोलना है”
इसके बाद उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास की फोटो दिखाते हुए कहा, “आप नेता कहते हैं कि वे सड़क पर रहते हैं, तो ये भव्य महल उन्होंने किसके लिए बनवाए हैं? क्यों आप और संजय सिंह इस बंगले में जाने के लिए ललचाते हैं? यह वही ऐश-ओ-आराम का घर है जो अरविंद केजरीवाल ने तैयार किया है. आप नेता बार-बार कहते हैं कि हमें बंगला नहीं चाहिए, लेकिन यह सरकारी बंगला किसके पैसे से बना है? आप लोग अन्ना हजारे के आंदोलन से निकले थे, याद कीजिए अपनी उन कसमों को कि आप सरकारी बंगला नहीं लेंगे.”
उन्होंने आगे कहा, “अब चुनाव नज़दीक हैं, और आतिशी कह रही हैं कि हम सड़क पर रहेंगे. तो क्या सड़क पर रहने वाले लोग ऐसे महलों में रहते हैं? यह आपके भ्रष्टाचार का नतीजा है, आतिशी. अरविंद केजरीवाल, आपने इस शहर को लूटने का काम किया है. आप जितना भी झूठ बोलें, दिल्ली की जनता जानती है कि यह शीश महल आपके भ्रष्टाचार का एक जिंदा सबूत है, जो आपकी राजनीति को नुकसान पहुंचाएगा.”
उन्होंने आगे कहा कि योजनाओं को पूरा करने के लिए सरकारी राजस्व में सात हजार करोड़ की आवश्यकता है. लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता जाते-जाते अपनी जेबें भरने की सोच रहे हैं. चार साल में एक विधायक को 40 करोड़ मिलने चाहिए थे, लेकिन अब तक केवल 15 करोड़ ही दिए गए हैं. पिछले 25 करोड़ तो अभी तक मिले नहीं हैं. जनता को बेवकूफ बनाने के लिए और पार्षदों की जेबें भरने के लिए पांच-पांच करोड़ की घोषणाएं कर दी गई हैं, ताकि कागजों पर कुछ काम दिखाया जा सके. ये विधायक जो पैंतीस प्रतिशत कमीशन लेते हैं, उसी से अपनी जेबें भर रहे हैं. यह सब सिर्फ दिल्ली को लूटने और ठगने का एक छलावा है.”
–
पीएसएम/एएस