उज्जैन में पूर्व पार्षद की गोली मारकर हत्या, पत्नी और दो बेटे हिरासत में

भोपाल, 11 अक्टूबर . मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में शुक्रवार को एक कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद की उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान हाजी कलीम खान उर्फ ​​​​गुड्डू (60) के रूप में हुई है.

हाजी कलीम खान की नीलगंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत वजीर पार्क कॉलोनी में सुबह करीब पांच बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि पड़ोसी खान को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

पड़ोसियों ने पुलिस को हत्या की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस की टीम और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने खान की पत्नी और उनके दो बेटों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

शुरुआती जांच से पता चला है कि यह हत्या परिवार में भूमि विवाद के कारण हुई है. खान की पत्नी नीलोफर और उनके दो बेटे दानिश और आसिफ पिछले कुछ वर्षों से अलग रह रहे हैं.

पुलिस के अनुसार, खान ने करीब एक दशक पहले अपनी पत्नी और दो बेटों को घर से निकाल दिया था, जिस वजह से परिवार में विवाद हो गया था.

रिपोर्ट के अनुसार परिवार में विवाद की कई घटनाएं हुई हैं. खान के मैटरनल अंकल ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और हत्या के लिए उनकी पत्नी और दो बेटों को जिम्मेदार ठहराया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मीडियाकर्मियों को बताया, “पत्नी और दो बेटों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच जारी है.”

पुलिस के अनुसार, कुछ दिन पहले भी खान की हत्या का प्रयास किया गया था. जब उन पर गोलियां चलाई गई थीं तब वह एक नाले में कूदकर बच गए थे. 4 अक्टूबर को हमले में बचने के बाद खान ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी और अपनी जान को खतरा बताया था.

वहीं कांग्रेस की राज्य इकाई ने दावा किया है कि यदि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती तो यह घटना नहीं होती.

कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “उज्जैन में एक पूर्व पार्षद की उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. एक सप्ताह के भीतर उन पर यह दूसरा हमला था. यदि पुलिस ने समय रहते सख्त कार्रवाई की होती तो यह घटना नहीं होती. उज्जैन मुख्यमंत्री का गृहनगर है, लेकिन उनके शहर में भी सुरक्षा का कोई भाव नहीं है.”

एफजेड/