महिला सुरक्षा के लिए पुलिस कमिश्नर ने किया 2 पिंक बूथ का उद्घाटन

नोएडा, 11 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए मिशन शक्ति-5 के तहत शुक्रवार को पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने गौतम बुद्ध नगर में दो पिंक बूथ का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा गौतम बुद्ध नगर पुलिस महिला अपराध को रोकने के लिए कृत संकल्प है. इसके लिए विभिन्न प्रकार के कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बूथ बनाने का उद्देश्य कामकाजी महिलाओं को उत्पीड़न और अपराध से बचाना है. किसी भी महिला के साथ अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो वह पिंक बूथ पर आकर अपनी समस्या वहां तैनात महिला पुलिस अधिकारियों को बता सकती हैं.

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पिंक बूथ के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सुविधाओं के बारे में महिलाओं और बच्चियों को बताया जाएगा कि बच्ची के जन्म से लेकर शिक्षा- दीक्षा व अच्छा भोजन प्राप्त करना, स्कूल कॉलेज में पढ़ना और उसके पश्चात जीवन उपार्जन के लिए क्या-क्या साधन उपलब्ध हो सकता है, यह सारी जानकारी पिंक बूथ के माध्यम से दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए जो पुलिसकर्मी वहां पर तैनात हैं उन्हें विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है.

इस मौके पर पुलिस आयुक्त ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत महिला सुरक्षा को बेहतर बनाने व अपराध पर लगाम लगाने के लिए जिले में छह नए पिंक पुलिस बूथ बनाए जा रहे हैं. कमिश्नरेट के तीनों जोन में दो-दो नए पिंक बूथ बनकर तैयार हैं. इन बूथ में महिलाएं किसी तरह की समस्याओं की शिकायत कर सकेंगी. महिला पुलिसकर्मी त्वरित कार्रवाई कर उन्हें सुरक्षित माहौल देंगी. इसकी निगरानी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी करेंगे.

पुलिस आयुक्त ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत बीते साल सात पिंक बूथ स्थापित किए गए थे. महिलाओं को इससे काफी मदद मिली. ऐसे में मिशन शक्ति अभियान के तहत छह नए पिंक बूथ बनाए गए हैं. अब बूथ की संख्या जनपद में 13 हो जाएगी. इस बार नॉलेज पार्क, दादरी, फेज वन, सेक्टर-58, फेज दो और इकोटेक थर्ड थानाक्षेत्र में पिंक बूथ बनाए गए हैं. इसके लिए ऐसी जगह या चौकियों का चयन किया गया है जहां घनी आबादी हो या महिलाओं की आवाजाही ज्यादा हो.

बीते साल पुलिस कमिश्नर ने गेझा, बरौला और सेक्टर-51 चौकी में पिंक बूथ का शुभारंभ किया था. बूथ पर एक सब इंस्पेक्टर और चार महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी. यहां शिकायत दर्ज कराने आने वाली महिलाओं के बैठने समेत सभी मूलभूत सुविधाएं उनके लिए उपलब्ध होंगी. फरियादी महिलाओं के लिए वॉशरूम, किचन और प्राथमिक चिकित्सा की भी यहां सुविधा मिलेगी. किसी भी आपात स्थिति में महिलाएं बूथ में तैनात महिला पुलिसकर्मियों से मदद ले सकती हैं. बूथ में महिला अपराध से जुड़े सभी मामलों का निस्तारण किया जाएगा. पुलिस के लिए जरूरी सभी तरह के संचार माध्यम यहां होंगे.

पीकेटी/एएस