भाजपा 16 अक्टूबर से शुरू करेगी सक्रिय सदस्यता अभियान

लखनऊ, 10 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का सक्रिय सदस्यता अभियान 16 अक्टूबर से प्रारम्भ होगा जो 31 अक्टूबर तक चलेगा. इसे लेकर गुरुवार को प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया.

कार्यशाला में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राष्ट्रीय सक्रिय सदस्यता अभियान के प्रमुख दुष्यंत गौतम, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए आगामी कार्ययोजना के संदर्भ में मार्गदर्शन किया. प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला, राम प्रताप सिंह, अनूप गुप्ता और अमर पाल मौर्या को राज्य में सक्रिय सदस्यता अभियान की टोली का सदस्य बनाया गया है.

सक्रिय सदस्यता अभियान को लेकर 11 से 15 अक्टूबर के मध्य जिला स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित की जाएगीं.

दुष्यंत गौतम ने कहा कि पार्टी द्वारा देश भर में चलाए जा रहे प्राथमिक सदस्यता अभियान में उत्तर प्रदेश नम्बर वन है. प्रदेश में पार्टी संगठन की योजनानुसार कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम करते हुए सदस्यता अभियान में सहभागिता की. उत्तर प्रदेश अपने लक्ष्य को न सिर्फ पूरा करेगा बल्कि उससे कहीं आगे बढ़ने की ओर अग्रसर है.

उन्होंने कहा कि प्राथमिक सदस्यता के अभियान में जिस तरह से पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया. उसी तरह सक्रिय सदस्यता के अभियान में भी सबको सक्रिय भागीदारी निभानी होगी. उन्होंने बताया कि सक्रिय सदस्यता का अभियान 16 अक्टूबर से प्रारम्भ होकर 31 अक्टूबर तक चलेगा.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि सक्रिय सदस्यता अभियान के दौरान हमारा प्रयास होना चाहिए कि समाज के हर जाति वर्ग और क्षेत्र के लोग पार्टी के सक्रिय सदस्य बनें इसके लिए पार्टी संगठन की योजनानुसार 15 अक्टूबर तक अधिक से अधिक लोगों को पार्टी का सदस्य बनाने का कार्य हमें करना होगा.

चौधरी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता प्राथमिक सदस्यता के अभियान की तरह ही सक्रिय सदस्यता अभियान में संगठन की योजनानुसार कार्य करते हुए अधिक से अधिक लोगों को सक्रिय सदस्य बनाने के लिए कार्य करें.

पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने सक्रिय सदस्यता अभियान के संदर्भ में बताया कि 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे सक्रिय सदस्यता अभियान में वही प्राथमिक सदस्य जिसने अपने विधानसभा अथवा बूथ में अनिवार्य रूप से 50 प्राथमिक सदस्य बनायें हों उनका विवरण पार्टी द्वारा निधारित प्रारूप पर उपलब्ध कराने पर ही सक्रिय सदस्य बन सकेगा. साथ ही सक्रिय सदस्यता के लिए नमो ऐप के माध्यम से 100 रुपये का शुल्क जमा करना होगा.

विकेटी/एकेजे