5 साल तक केंद्र और हरियाणा में कांग्रेस को विपक्ष में बैठना है : शाहनवाज हुसैन

नई दिल्ली,10 अक्टूबर . हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार कांग्रेस बर्दास्त नहीं कर पाई है. कांग्रेस 20 शिकायतों के साथ चुनाव आयोग पहुंच चुकी है.

कांग्रेस के इस रूख पर भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने पलटवार किया है. उन्होंने गुरुवार को से बातचीत करते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी को दूसरों पर आरोप लगाने के बजाय आईने में देखना चाहिए और सोचना चाहिए कि हरियाणा चुनाव में उनसे क्या गलती हुई और उन्होंने क्या गलतियां की, जिसकी सजा उन्हें जनता ने दी. लोकसभा चुनाव की तरह वह विधानसभा में केवल भ्रम और झूठा माहौल बना रहे थे और दावा कर रहे थे कि वे जीत जाएंगे. लेकिन, हमारी सरकार के दस साल के सकारात्मक कार्यों ने चुनाव के नतीजों को भाजपा के पक्ष में किया.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, अब पछताने का कोई मतलब नहीं है. मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सोनिया और प्रियंका जितनी चाहे उतनी बैठकें कर लें. लेकिन, उन्हें अगले पांच साल केंद्र में विपक्ष में बैठना होगा. हरियाणा में विपक्ष के नेता का पद मिलने पर उन्हें बधाई.

भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा, “देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सही कहा है कि कांग्रेस इस देश को बांटना चाहती है. वे जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र के नाम पर ऐसा करते हैं. कांग्रेस का तरीका ‘फूट डालो और राज करो’ का है. अंग्रेज भले ही चले गए हों, लेकिन, कांग्रेस ने इस एजेंडे को आगे बढ़ाया है.

शाहनवाज हुसैन ने कहा, “दिल्ली सरकार के पास पैसे खत्म हो गए हैं. यह सही है कि दो महीने का वेतन देने के लिए ही पैसे बचे हैं. ये लोग कोई काम नहीं करते, सिर्फ घोटाले करते हैं. जब घोटाले ही होंगे तो पैसे कहां बचेंगे? सारा पैसा घोटालों में चला गया. शराब पर टैक्स से जो पैसा आना था, वह भी लूट लिया गया. इसलिए पैसे नहीं बचे हैं. यह दिल्ली सरकार की हालत है.

डीकेएम/जीकेटी