प्रधानमंत्री मोदी ने लाओस में देखी रामलीला, कलाकारों से की मुलाकात

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21वें आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए लाओस पहुंचे. जहां पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए वियनतियाने के होटल डबल ट्री में भारतीय समुदाय के लोग बड़ी संख्या में जुटे थे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने यहां के प्रमुख रॉयल थिएटर ऑफ लुआंग प्रबांग में रामायण का मंचन भी देखा. इसे ‘फरा लक फरा राम’ के नाम से भी जाना जाता है.

इससे समझा जा सकता है कि प्रभु श्रीराम की कहानी पूरे आसियान क्षेत्रों को आपस में जोड़ती है. जैसा कोई अन्य ग्रंथ नहीं कर सकते. सनातन धर्म की जड़ें ना केवल भारत, बल्कि आस-पास के क्षेत्रों में गहरी हो चली है. लाओस में रामायण सदियों से मनाई जाती रही है, जो दोनों देशों के बीच साझा विरासत और सदियों पुरानी सभ्यताओं के संबंधों को दर्शाती है.

‘फ्रा लॉक फ्रा राम’ लाओ संस्करण है. लाओस रामायण की कहानी यहां के मेकांग नदी के किनारे आसपास घूमती है. जो यहां पर गंगा के समान पवित्र मानी जाती है. इसमें लाओस की बौद्ध संस्कृति की बेहद शानदार झलक देखने को मिलती है. लाओस के अलावा यहां फ्रा राम को गौतम बुद्ध का अवतार माना जाता है. जो भगवान श्रीराम के रास्तों पर चलते थे. इसके अलावा लाओ में रावण को राक्षस मारा का अवतार माना जाता है. जो गौतम बुद्ध के ज्ञान प्राप्ति में बाधा डालने का प्रयास करता है.

पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसका वीडियो शेयर किया है. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ”विजयादशमी कुछ ही दिन दूर है और आज मैंने लाओ पीडीआर में लाओ रामायण का एक हिस्सा देखा, जिसमें रावण पर प्रभु श्री राम की जीत पर प्रकाश डाला गया है. यह देखकर बहुत खुशी होती है कि यहां के लोग रामायण से जुड़े हुए हैं. प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद हम पर सदैव बना रहे.”

कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने रामायण के कलाकारों से मंच पर मुलाकात भी और उनके संग फोटो भी खिंचवाई. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”लाओ पीडीआर में मेरे द्वारा देखे गए फलक फलम या फ्रा लाक फ्रा राम के यादगार प्रकरण की कुछ झलकियां.”

इससे पहले वियनतियाने में होटल डबल ट्री में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए भारतीयों और लाओस समुदाय के लोगों ने गायत्री मंत्र का पाठ किया. पीएम मोदी के सामने भारतीयों ने हाथ में तिरंगा लेकर गायत्री मंत्र का जाप भी किया. इस दौरान पीएम मोदी भी उनके सामने हाथ जोड़कर गायत्री मंत्र का पाठ करते दिखे. पीएम मोदी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके अलावा एक अन्य वीडियो में लाओस समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का हिंदी में अभिवादन करते हुए ग्रैंड वेलकम किया.

एसके/