नई दिल्ली,10 अक्टूबर . भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने रतन टाटा को सच्चा भारत प्रेमी बताया. वहीं, शाइना एनसी ने कहा वो भारत ही नहीं दुनिया के भी रत्न थे.
तरुण चुघ ने कहा , “रतन टाटा एक सच्चे भारत प्रेमी और एक उत्कृष्ट उद्योगपति थे, जिन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था, विशेष रूप से औद्योगिक क्षेत्र में ऐतिहासिक योगदान दिया. उन्होंने लाखों युवाओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए अथक प्रयास किया, भारत की प्रगति में ऐतिहासिक योगदान दिया है. वह लाखों युवाओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए उनका मार्गदर्शन करते थे. देश में जब भी कोई संकट, आपदा आई रतन टाटा हमेशा खड़े रहे. उनके जीवन में भारत के प्रति असीम प्रेम झलकता है.
भाजपा प्रवक्ता शाइना एनसी ने उनकी सादगी का जिक्र करते हुए कहा, “मैं कहूंगी कि रतन टाटा सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के रत्न हैं. इसलिए जब हम किसी पुरस्कार से परे उनके बारे में बात करते हैं तो तीन गुण सामने आते हैं. एक है सादगी, दूसरा है उदारता और तीसरा है करुणा. जिस सादगी से वह गाड़ी चलाते थे, जिससे उनके स्टाफ को दिक्कत न हो. इससे उनकी मानसिकता दिखाई पड़ती थी. वह जानवरों के लिए अस्पताल बनवाते थे, लेकिन इसका प्रचार नहीं करते थे. यह उनमें उदारता थी. बहुत सारे उद्योगपति हैं जो लाभ और हानि की बात करते हैं, लेकिन, वो सिर्फ जनता और जनता की भलाई की बात करते थे. भारत का गर्व हमेशा रतन टाटा रहेंगे.
राजस्थान सरकार में मंत्री जोगाराम पटेल ने उन्हें कोहिनूर बताया. बोले, उद्योग जगत के कोहिनूर रतन टाटा के स्वर्गवास से एक आघात सा महसूस हुआ. उन्होंने परिवार की महान विरासत को गरिमापूर्ण आगे बढ़ाने के साथ ही समाज की भलाई में भी अहम भूमिका निभाई. नए उद्यमियों को भी प्रोत्साहित किया. उनका जाना हर दृष्टि से एक अपूरणीय क्षति है. देश अपने “रतन” की सरलता, सौम्यता और अतुलनीय क्षमता को हमेशा याद करेगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शरण प्रदान करें.
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, “यह बहुत दुखद है. रतन टाटा देश के ‘रत्न’ थे. देश के उद्योगपतियों में उनका सबसे अधिक सम्मान था, आम लोगों में भी उनकी सबसे ज्यादा इज्जत थी.
–
डीकेएम/केआर