नई दिल्ली,10 अक्टूबर . महिला टी20 विश्व कप 2024 में भारत की शुरुआत हार के साथ हुई लेकिन अब चीजें करवट ले रही हैं. हर पैमाने पर भारतीय पक्ष मजबूत नजर आ रहा है. न्यूजीलैंड से मिली शर्मनाक हार, पाकिस्तान के खिलाफ संतोषजनक जीत और अब श्रीलंका के खिलाफ बंपर कमबैक से भारतीय महिला टीम अंक तालिका में बेहतर स्थिति में पहुंच गई है.
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे से दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. साथ ही टीम ने नेट रन रेट में भी जबरदस्त सुधार किया है. दुबई में बुधवार 9 अक्टूबर को खेले गए ग्रुप ए के इस मुकाबले में टीम इंडिया हर मोर्चे पर अव्वल साबित हुई, जिसमें सबसे अहम थी फील्डिंग. श्रीलंका के खिलाफ भारत का पहला लक्ष्य तो जीत दर्ज करना था और बड़े अंतर से जीतना भी बेहद जरूरी था. टीम इंडिया ने दोनों ही मोर्चों पर सफलता हासिल की. इस मैच की सबसे खास बात यह रही है कि टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने अच्छा प्रदर्शन किया.
20 ओवर में टीम ने मात्र 3 विकेट खोकर 172 रन जोड़े. फिर, भारतीय गेंदबाजों ने पूरी श्रीलंकाई टीम को सिर्फ 90 रन पर ढेर कर दिया. इस मुकाबले में भारतीय फील्डर के भी तेवर बदले हुए नजर आए, या यूं कह लीजिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों में सही मायने में चैंपियन बनने की ललक नजर आई.
टूर्नामेंट के अपने तीसरे मैच में दूसरी जीत करते ही भारतीय टीम ने सेमीफाइनल की उम्मीदों को मजबूत कर दिया है. अपने आखिरी ग्रुप मैच में अब टीम इंडिया का सामना डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा, जो फिलहाल पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है.
महिला टी20 विश्व कप 2024 में नेट रन रेट के मामले में भारत ने अब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को भी पीछे छोड़ दिया है. भारत का नेट रन रेट अब +0.576 का हो गया है जबकि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का नेट रन रेट क्रमश: +0.555 और -0.050 का है. इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया दो मैचों में दो जीत के साथ (+2.524) टॉप पर है.
10 टीम के बीच जारी टूर्नामेंट में दो ग्रुप है, जिसमें पांच-पांच टीम है. हर ग्रुप की टॉप-2 टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी. ग्रुप-बी की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों में 2 जीत के साथ पहले और इंग्लैंड दो मैचों में दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर है.
–
एएमजे/आरआर