जम्मू-कश्मीर में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया है : रविंदर रैना

जम्मू, 9 अक्टूबर . जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में भाजपा बहुमत से दूर रही. भाजपा के खाते में 29 सीटें आई. विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद जम्मू-कश्मीर से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने से बातचीत में कहा, “भाजपा की जम्मू-कश्मीर में शानदार जीत हुई है. भाजपा का यह अब तक का सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.”

29 विधायकों की जीत के साथ ही साथ सबसे अधिक वोट शेयर भी भाजपा ने यहां हासिल किया है. भाजपा यहां दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों, विशेष रूप से जम्मू संभाग के लोगों को तहे दिल से धन्यवाद करता हूं. मैं प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी दिल से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने हर कदम पर हमारा साथ दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं की वजह से भाजपा की यह शानदार जीत हुई है.

आर्टिकल 370 के मुद्दे पर उन्होंने कहा, 370 देश की संसद का विषय है. जम्मू-कश्मीर की विधानसभा और यहां की सरकार का आर्टिकल 370 के साथ कुछ भी लेना-देना नहीं है. कश्मीर घाटी में भी भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है. हम वहां कोई सीट तो नहीं जीत पाए. लेकिन, भारतीय जनता पार्टी ने कश्मीर घाटी में अच्छा वोट शेयर हासिल किया है. नौशेरा सीट को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की. लेकिन, हमारे लिए यह मलाल रह गया कि हम वह सीट नहीं जीत पाए. इस सीट पर भी भाजपा ने 27 हजार से ज्यादा वोट हासिल किए. उन्होंने कहा कि जल्द ही भाजपा के विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी.

फारूख अब्दुल्ला पांच मनोनीत सदस्यों के चयन पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि जो भी होगा वह संवैधानिक प्रक्रिया के तहत होगा. उसी अनुसार लोग चुने जाएंगे.

बता दें कि मंगलवार को चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित किए हैं. यहां पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को बहुमत मिला है.

डीकेएम/जीकेटी