आसियान शिखर सम्मेलन उद्घाटित

बीजिंग, 9 अक्टूबर . 44वां और 45वां आसियान शिखर सम्मेलन बुधवार को वर्तमान अध्यक्ष देश लाओस की राजधानी वियनतियाने में औपचारिक रूप से उद्घाटित हुआ. वर्तमान शिखर सम्मेलन में आसियान के सदस्य, वार्ता भागीदार और पर्यवेक्षक समेत 20 से अधिक देशों के नेता और यूएन आदि कई अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं.

बताया जाता है कि तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन 9 से 11 अक्टूबर तक चलेगा. इसका विषय अंतःसंबधन और लचीलापन मजबूत करना है. सम्मेलन में वर्तमान वैश्विक आर्थिक, राजनीतिक और सुरक्षित चुनौतियों के सामने आसियान देशों के बीच अंतःसंबधन बढ़ाने, आर्थिक लचीलापन उन्नत करने और सहयोग मजबूत करने की आवश्यकता पर ध्यान दिया जाएगा.

सम्मेलन के दौरान आसियान देश कई पूर्णाधिवेशनों का आयोजन करेंगे और चीन व अमेरिका समेत वार्ता भागीदारों के साथ द्वीपक्षीय और बहुपक्षीय वार्ता करेंगे.

इनमें 27वां चीन-आसियान (10+1) शिखर सम्मेलन, 27वां आसियान-चीन, जापान व दक्षिण कोरिया (10+3) शिखर सम्मेलन और 19वां पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) आदि शामिल हैं.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/