दोनों राज्यों के चुनाव में कहां कमी रह गई, इस पर कांग्रेस मंथन कर रही है : प्रियांक खड़गे

बेंगलुरु, 9 अक्टूबर . हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की स्थिति मजबूत मानी जा रही थी, तो जम्मू-कश्मीर में भी पार्टी को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी. नतीजों में पार्टी का प्रदर्शन इसके उलट रहा. हरियाणा में कांग्रेस 90 में से 37 सीटें ही जीत पाई जबकि भाजपा 48 सीटें जीत कर पूर्ण बहुमत में आ गई. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में तो पार्टी 90 में से सिर्फ 6 सीटें ही जीत पाई. पार्टी के इस कमजोर प्रदर्शन पर कांग्रेस के कर्नाटक सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री प्रियांक खड़गे ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आईएएनए से बात करते हुए पार्टी के अंदरूनी मंथन की बात कही.

उन्होंने कहा “ दोनों राज्यों के चुनावों की तैयारियों में कहां कमी रह गई इस पर हमारे सर्वोच्च नेता मंथन कर रहे हैं. हरियाणा चुनाव हमारे मन के मुताबिक नहीं हुआ है. इसमें हमें पार्टी के अंदर आत्ममंथन की जरूरत है. हम यह जरूर पता करने की कोशिश करेंगे कि कहां कमी रह गई. इसके लिए हम सभी चीजें ढूंढने की कोशिश करेंगे. इसके बाद आगे गलतियां न हों, इसके लिए तैयारियां की जाएंगी. आगे झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव हैं इन चुनावों में गलतियां न हों इसके लिए पार्टी पूरी कोशिश करेगी.”

इसके बाद हरियाणा चुनावों में पार्टी नेताओं के ओवर कॉन्फिडेंस वाले सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा “पार्टी में कोई भी ओवर कॉन्फिडेंस नहीं था. हम बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंस में थे. हम यह सोच रहे थे कि हम जीतेंगे. अब जनता ने जो तय किया हो तो ठीक है. अब हमें भी सोचना पड़ेगा कि हमने गलती कहां पर की है. लेकिन इस चुनाव में यह साफ तौर पर कहा जा सकता है कि हम और हमारी पार्टी के नेता कोई भी ओवर कॉन्फिडेंस में नहीं था. हम बस राज्य में अपने चुनाव प्रचार पर ध्यान दे रहे थे. हमें लगता था कि जीत हमारी होगी.

पीएसएम/एएस