जब अक्षय कुमार ने शादी के बाद हीरोइनों के करियर के बारे में बात की

मुंबई, 9 अक्टूबर . अक्षय कुमार फिलहाल अपनी नई फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज की तैयारी में व्यस्त हैं. वह महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर मुखर रहे हैं.

हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो सामने आया जिसमें वे शादी के बाद महिलाओं के करियर पर अपने विचार शेयर कर रहे थे. 1990 के दशक के आखिर के इस वीडियो में युवा अक्षय ने बताया कि शादी के बाद हीरोइनों के साथ क्या होता है.

क्लिप में उन्होंने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा, “मुझे ऐसा नहीं लगता लेकिन मूल रूप से ऐसा ही है कि शादी के बाद हीरोइन या तो काम करना बंद कर देती है या उसका पति काम करना बंद कर देता है. तो ये बुनियादी चीजें होती हैं. इसलिए वह इंडस्ट्री छोड़ देती है या चली जाती है. मैंने सालों में इंडस्ट्री में यही देखा है.”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि वह अभी भी आगे बढ़ सकती है. वह अपना फिगर बनाए रखें और परफेक्ट रहे. आखिरकार, वह एक हीरोइन है; वह आगे बढ़ सकती है. वह इतने सालों से आगे बढ़ रही है. शादी के बाद भी वह आगे बढ़ सकती है. और शादी के बाद कई हीरोइन होती हैं जो बहुत अच्छे से खुद को बनाए रखती हैं.”

यह विचार व्यक्त करके कि एक्ट्रेस शादी के बाद भी अपने करियर में सफल हो सकती हैं, अक्षय के बयान ने 1990 के दशक में फिल्म उद्योग में जेंडर रोल के बारे में एक महत्वपूर्ण बातचीत शुरू की थी.

अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना से शादी की है, जिन्होंने शादी के बाद भी काम करना जारी रखा. भले ही वह फिल्मों में नहीं दिखीं, लेकिन उनका अपना यूट्यूब चैनल और “ट्वीक” नाम से उनका अपना प्रकाशन है. यह डिजिटल मीडिया कंपनी मॉडर्न भारतीय महिलाओं को कई अलग-अलग विषयों पर बातचीत करने और उन पर अपने विचार शेयर करने का मौका प्रदान करती है.

एससीएच/एएस