नई दिल्ली, 8 अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी जीत और जम्मू कश्मीर में पार्टी का जनाधार बढ़ने के उपलक्ष्य में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में आयोजित आभार कार्यक्रम में दोनों राज्यों की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज नवरात्रि का छठा दिन और मां कात्यायनी की आराधना का दिन है. मां कात्यायनी शेर पर विराजमान होकर हाथ में कमल को धारण किए हुए हम सभी को आशीर्वाद दे रही हैं. ऐसे पावन दिन हरियाणा में तीसरी बार लगातार कमल खिला है. हरियाणा के लोगों ने फिर कमाल कर दिया और कमल-कमल कर दिया है. गीता की धरती पर सत्य, विकास और सुशासन की जीत हुई है. हर जाति, हर वर्ग के लोगों ने भाजपा को वोट दिया है.
वहीं जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबसे ज्यादा वोट मिलने की उपलब्धि का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में दशकों के इंतजार के बाद आखिरकार शांतिपूर्वक चुनाव हुए, वोटों की गिनती हुई, नतीजे आए. ये भारत के संविधान की जीत है, भारत के लोकतंत्र की जीत है. जम्मू-कश्मीर में जितनी भी पार्टियां चुनाव लड़ रही थीं, उनमें वोट शेयर के हिसाब से भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.
उन्होंने चुनाव जीतने वाले सभी उम्मीदवारों को और दोनों राज्यों के मतदाताओं को बधाई देते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को उनके तप और तपस्या के लिए नमन भी किया. हरियाणा की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा में अब तक 13 चुनाव हुए हैं. इनमें से 10 चुनाव में हरियाणा के लोगों ने हर 5 साल के बाद सरकार बदली. लेकिन इस बार हरियाणा के लोगों ने जो किया है, वो अभूतपूर्व है. पहली बार ऐसा हुआ है कि 5-5 साल के दो कार्यकाल पूरा करने वाली किसी सरकार को हरियाणा में फिर से तीसरी बार मौका मिला है.
उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी भारी पड़ी है. हरियाणा की जनता ने नया इतिहास रच दिया है. भाजपा दुनिया का सिर्फ सबसे बड़ा दल ही नहीं है, बल्कि भाजपा सबसे ज्यादा दिलों में भी बसी हुई है. हरियाणा में जनता ने विकास के मुद्दे पर भाजपा की हैट्रिक लगाई. भाजपा ने कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति दिलाई, इसलिए गुजरात और मध्य प्रदेश की जनता दो दशक से भी ज्यादा समय से अपना आशीर्वाद बनाए हुए है.
हरियाणा सहित अन्य कई राज्यों में भाजपा की लगातार जीत का उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सत्ता को अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानती है. सरकार में न रहने पर कांग्रेस की हालत जल बिन मछली जैसी हो जाती है. इसलिए वो सरकार में आने के बाद देश और समाज को दांव पर लगाने से नहीं हिचकती. देश के ज्यादातर राज्यों के लोगों ने कांग्रेस के लिए नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया है. पहले कांग्रेस सोचती थी कि वो चाहे काम करे या न करे, लोग तो उसको वोट देंगे ही. लेकिन अब कांग्रेस की पोल खुल चुकी है. उसका डिब्बा गोल हो चुका है.
उन्होंने कहा कि एक बार फिर से यह साफ हो गया है कि कांग्रेस पूरी तरह परजीवी पार्टी बन गई है. हरियाणा में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ी तो साफ हो गई, वहीं जम्मू कश्मीर में उसकी सहयोगी पार्टी डर के मारे पहले से ही कह रही थी कि कांग्रेस की वजह से उसे नुकसान हो रहा है.कांग्रेस का परिवार दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों से नफरत करता है, उनसे चिढ़ता है. आज जब दलित, पिछड़े, आदिवासी शीर्ष स्थान पर जा रहे हैं, तो वे परेशान हो रहे हैं. कांग्रेस के इस शाही परिवार ने तो डंके की चोट पर कहा कि वो आरक्षण खत्म कर देंगे. दलितों और पिछड़ों का आरक्षण छीनकर कांग्रेस अपने वोट बैंक को देना चाहती है. हरियाणा में भी वो यही करने जा रही थी. कांग्रेस, भारत के समाज को कमजोर करके, भारत में अराजकता फैला कर देश को कमजोर करना चाहती है. इसलिए वो अलग-अलग वर्गों को भड़का रहे हैं, लगातार आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं. देश ने देखा कि कैसे किसानों को भड़काने का प्रयास हुआ, लेकिन हरियाणा के किसानों ने उन्हें करारा जवाब दिया कि वो देश के साथ हैं, भाजपा के साथ हैं.
उन्होंने कहा कि वे विकसित भारत के लिए 4 स्तंभों – किसान, युवा, महिला और गरीब की चर्चा बार-बार करते हैं. जम्मू-कश्मीर हो या हरियाणा, हम इन्हीं चार स्तंभों के विकास के बलबूते पर विकसित भारत बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. इनको सशक्त करना ही भाजपा की प्राथमिकता है. उन्होंने कांग्रेस द्वारा देश की संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाने की निंदा करते हुए भारत के खिलाफ चल रहे अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्रों का भी जिक्र किया.
सरकार की कई उपलब्धियों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर भी जमकर निशाना साधा. कार्यक्रम के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ अलग से बैठक भी की.
–
एसटीपी/