हाईराइज सोसाइटी के फ्लैट्स में चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

ग्रेटर नोएडा, 8 अक्टूबर . ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने हाईराइज सोसाइटियों के फ्लैटों का ताला तोड़कर उनमें चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गयी ज्वेलरी, करीब 4 लाख रुपए और एक कार बरामद की है. इनमें से एक आरोपी पर अलग-अलग थानों में 16 मामले दर्ज हैं.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि बीते दिनों थाना क्षेत्र बिसरख के अंतर्गत पॉम ओलम्पिया सोसाइटी के अलग-अलग दो फ्लैटों के अन्दर से लोहे के औजारों से ताला तोड़कर जेवर व नगद रुपए चोरी किये गये थे. पुलिस ने इन मामलों की जांच करते हुए 8 अक्टूबर को लोकल इंटेलिजेंस व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से वसीम उर्फ वसीम अकरम उर्फ चपटा उर्फ मुस्तकीम और फरजन्द अली को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गये आभूषण, 3,82,928 रुपए नगद और एक कार बरामद हुई है.

पुलिस ने बताया है कि थाना बिसरख पुलिस ने चोरी के बाद घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वायड से भी घटनास्थल का निरीक्षण करवाया था. टीम गठित कर सोसाइटी के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया था. इसके साथ ही सोसाइटी के अंदर व बाहर जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे का निरीक्षण करते हुए संदिग्धों को चिन्हित किया गया था.

पुलिस ने बताया है कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो किसी भी सोसाइटी में अंदर घुसकर बंद पड़े फ्लैटों की रेकी कर उनका ताला तोड़कर सामान लेकर फरार हो जाते हैं. इनमें से वसीम उर्फ वसीम अकरम उर्फ चपटा उर्फ मुस्तकीम पर अलग-अलग थानों में करीब 16 मामले दर्ज हैं. इनके पकड़े जाने से कई पुराने मामलों का खुलासा होने की भी संभावना है. पुलिस इनके आपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है.

पीकेटी/एबीएम