पीएम मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में बिछा विकास का जाल, जनह‍ित में काम करेगी सरकार : मंत्री प्रेम कुमार

पटना, 8 अक्टूबर . हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा प्रचंड जीत के साथ सरकार बनाती हुई नजर आ रही है. भाजपा की इस जीत पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए बिहार सरकार के वन और पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि ये विकास और सुशासन की जीत है.

उन्होंने कहा, “हरियाणा की जनता ने भाजपा के 10 साल के शासनकाल में विकास को देखा है. इसके बाद उन्होंने तीसरी बार भाजपा पर भरोसा जताया है. हरियाणा का डेवलपमेंट प्रधानमंत्री मोदी की हमेशा से प्राथमिकता रहा है. इसकी वजह से वहां हर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास का काम हुआ है. जो काम 50 वर्षों में नहीं हुआ, प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास से वह काम काम हरियाणा में किया गया. इसी का नतीजा है क‍ि हमारी पार्टी वहां तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. आने वाले दिनों में हम जनता के विकास के लिए एक जवाबदेह सरकार का गठन करेंगे.

वहीं जम्मू कश्मीर में भाजपा के पीछे होने के सवाल पर प्रेम कुमार ने कहा कि अनुच्छेद 370 देश में एक बड़ा मुद्दा था. जब देश में एक संविधान है, तो वहां दो संविधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं होगा. उसकी लड़ाई डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी लड़ रहे थे., जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने खत्म करने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने से पूरे देश में एक कानून दिख रहा है. वहां जो अलग व्यवस्था थीं, वह बदल गईं हैं . एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत हमारी सरकार काम कर रही है. जम्मू कश्मीर में परिणाम जो आ रहे हैं, हम उसका सम्मान करते है. हम एक जवाबदेह विपक्ष के तौर पर जनता के मुद्दों को सड़क से लेकर संसद तक उठाने का काम करेंगे. अगर सरकार जनता के हित में फैसले नहीं लेगी, तो हम लोग उसके खिलाफ आवाज उठाएंगे.

वहीं चुनावी रुझानों पर से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने कहा कि जम्मू कश्मीर में कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत बुरा है. वह सिंगल डिजिट में छह सीटों पर है और हरियाणा में उसका पराभव हुआ है.

एकेएस/