तीसरी बार जनादेश देने के लिए हरियाणा की जनता का आभार, पीएम मोदी की नीतियों की जीत : कुलजीत चहल

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर . भाजपा के वरिष्ठ नेता कुलजीत चहल ने हरियाणा के चुनावी नतीजों को पार्टी के कार्यकर्ताओं की जीत बताया है.

उन्होंने कहा कि, यह लोकतंत्र की जीत है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से देश व हरियाणा में विकास हुआ, उसकी जीत है. मैं हरियाणा की जनता का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने तीसरी बार भाजपा पर भरोसा जताया है. ये भाजपा की सामूहिक जीत है. हमारे पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने एक टीम के तौर पर काम किया. जब भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता विकास के मुद्दे पर काम करता है तो जीत निश्चित होती है.

उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पार्टी विभाजन के मुद्दे पर काम कर रही है. जातियों में बांट रही थी. जनता के मुद्दों से उनका कोई सरोकार नहीं है. हरियाणा ने भाजपा की झोली में जीत को डालकर कांग्रेस को बड़ा संदेश दिया है. कांग्रेस पार्टी जितनी बार अपने प्रोडक्ट को लॉन्च करती हैै, उतनी बार वो फेल साबित होते हैं.

उन्होंने कहा कि, जहां-जहां राहुल गांधी गए, वहां-वहां कांग्रेस का बुरा हाल हुआ. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और अब हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की करारी हार हुई है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है. 2047 के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता और नेता काम कर रहे है. पीएम मोदी नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है. कांग्रेस की पोल आज जनता के सामने खुल चुकी है.

वहीं चुनावी रुझानों पर से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने कहा कि जम्मू कश्मीर में कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत बुरा है. वह सिंगल डिजिट में छह सीटों पर है और हरियाणा में उसका पराभव हुआ है. चुनाव परिणामों में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से धराशाई नजर आ रही है.

एकेएस/