रांची के दुर्गा पूजा पंडालों में दिख रहे राजनीति के रंग

रांची, 8 अक्टूबर . दुर्गा पूजा पर रांची में अलग-अलग थीम पर दो सौ से भी ज्यादा पंडाल बनाए गए हैं. ज्यादातर पंडालों के पट खुल गए हैं और दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ने लगी है. कुछ पंडाल ऐसे हैं, जहां राजनीतिक शख्सियतों पर आधारित झांकियां चर्चा का विषय बन गई हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन से लेकर हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन तक की मूर्तियां और तस्वीरें पंडालों में दिख रही हैं.

रांची के मेन रोड में सर्जना चौक पर चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति की ओर से बनाए गए पंडाल में प्रदर्शित झांकी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्ति लगाई गई है, इसमें उन्हें बनारस के घाट पर गंगा आरती करते दिखाया गया है. यह पूरा पंडाल काशी विश्वनाथ के दशाश्वमेध घाट की थीम पर बनाया गया है. इस पूजा समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह हैं, जो इस बार रांची विधानसभा सीट के दावेदारों में शामिल बताए जा रहे हैं.

रांची के नामकुम में रेलवे स्टेशन रोड पर ‘जय माता दी’ क्लब दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में एक साथ कई सियासी हस्तियों की मूर्तियों वाली झांकी प्रदर्शित की गई है.

यहां झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय से विधायक कल्पना सोरेन की मूर्ति लगाते हुए यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि जब हेमंत सोरेन जेल में थे, तो वह सशक्त नारी के रूप में उभरीं और विपक्षियों से अकेले लड़ाई लड़ी. इस पंडाल में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को गरीबों के हितैषी, उनके पुत्र राजद नेता तेजस्वी यादव को नौकरियां बांटने वाले नेता के रूप में प्रदर्शित करते हुए उनकी मूर्तियां लगाई गई हैं.

मां दुर्गा की प्रतिमा को राजद के चुनाव चिह्न लालटेन के आकार वाली अनुकृति के अंदर स्थापित किया गया है. इसके अलावा लालू प्रसाद यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य और हरियाणा से चुनाव लड़ रहीं महिला पहलवान विनेश फोगाट को मां दुर्गा की बेटियों के रूप में प्रदर्शित किया गया है.

इस पूजा समिति के अध्यक्ष विनोद सिंह ने कहा कि हर साल यहां इस तरह की झांकियां प्रदर्शित की जाती हैं. वह झांकी के पीछे राजनीतिक उद्देश्य की बात से इनकार करते हैं, लेकिन कई दर्शनार्थियों ने कहा कि जब खास विचारधारा और पक्ष के ही नेताओं का महिमामंडन किया जाए तो उद्देश्य खुद साफ हो जाता है.

रांची शहर के रातू रोड स्थित आरआर स्पोर्टिंग क्लब के पंडाल में कई स्वतंत्रता सेनानियों और विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों के स्केच प्रदर्शित किए गए हैं. इनमें झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का भी स्केच शामिल है.

एसएनसी/एबीएम