यह विकास और भ्रष्टाचार मुक्त शासन की जीत है : वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हरियाणा की जनता ने अपना पूरा आशीर्वाद भाजपा को दिया है. उन्होंने हरियाणा में भाजपा के चुनावी नतीजों के संदर्भ में कहा कि यह विकास की जीत है. यह भ्रष्टाचार मुक्त शासन की जीत है.

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से भाजपा ने हरियाणा में प्रदर्शन किया है, उसने हम सभी को उत्साहित कर दिया है. निसंदेह हरियाणा की जनता ने कमाल कर दिखाया है. हमें पूरा विश्वास है कि आगामी दिनों में भाजपा नए-नए कीर्तिमान स्थापित करेगी. हमारी पार्टी सूबे की जनता के हितों का विशेष ख्याल रख रही है. यह उसी का नतीजा है कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा जीत का परचम लहराने में सफल हुई है.”

अरविंद केजरीवाल के संदर्भ में सवाल पूछे जाने पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “आखिर आप लोग केजरीवाल को गंभीरता से क्यों लेते हैं. वो दिल्ली में दिल्ली के बेटे बनते हैं और हरियाणा में हरियाणा के लाल बन जाते हैं. उनका दोहरा पैमाना दिल्ली और हरियाणा की जनता दोनों ने देख लिया है. जनता अपना जनादेश दे चुकी है. दिल्ली में भी अब अरविंद केजरीवाल की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.”

बता दें कि हरियाणा में भाजपा जीत की ओर अग्रसर है. भाजपा प्रदेश में सरकार बनाती हुई दिख रही है. उधर, कांग्रेस की स्थिति की बात करें, तो वह शुरुआती रुझानों में आगे थी, लेकिन इसके बाद पिछड़ती नजर आ रही है. शुरु में तो कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि यह आंकड़े झूठे साबित होंगे और वो प्रदेश में सरकार बनाने में सफल होगी. अब कांग्रेस के नेता खुद सामने आकर यह स्वीकार कर रहे हैं कि हरियाणा में हम अपेक्षित प्रदर्शन करने में विफल रहे.

एसएचके/