पौध नर्सरी से राजस्व बढ़ाएगा प्राधिकरण, लैंड स्केपिंग की दी जाएगी जानकारी

नोएडा, 8 अक्टूबर . नोएडा राजस्व को लेकर बड़ा कदम उठाने जा रही है. यहां सरकारी नर्सरी को एनसीआर की बेस्ट नर्सरी के रूप में विकसित किया जाएगा. यहां पौधों विकसित किए जाएंगे. इसके बाद उनको बेचा जाएगा. इसके अलावा नए-नए तरीके की लैंड स्केपिंग भी यहां की जाएगी. जिससे मॉडल के रूप में नर्सरी में विकसित किया जाएगा. चाहे तो लोग इस तरह की लैंड स्केपिंग अपने घर में करवा सकते है. इसके जरिए प्राधिकरण राजस्व कमाएगा.

सीईओ लोकेश एम ने बताया कि निरीक्षण में देखा गया था कि नोएडा में उद्यान खंड-1, 2 और 3, तीनों की नर्सरी का स्थिति ठीक नहीं है. ऐसे में लोग यहां आते भी है तो वापस लौट जाते है. अधिकांश पौधों की खरीदारी भी वे निजी नर्सरी संचालकों से करते है. इसलिए इन तीनों नर्सरी को डेवलप करने के लिए कहा गया है. इसमें नए प्रजातियों के पौधों को रखा जाएगा. यहां डेवलप किया जाएगा. जिसमें मौसमी पौधे संवर्धित होंगे. इसको बेचा जाएगा. इसका प्रचार भी किया जाएगा. जिससे नोएडा ही नहीं बल्कि दिल्ली एनसीआर के लोग भी नोएडा के नर्सरी की ओर आकर्षित होकर यहां से पेड़ पौधे खरीदें.

यहां तीनों नर्सरी में बॉटनी से जुड़े विषेशज्ञ भी होंगे. जिनके जरिए पौधों की पूरी जानकारी लोगों को मिल सकेगी. उन्नत बीज और पौधों के रखरखाव के बारे में जानकारी दी जाएगी. किस मौसम में कौन सा पेड़ लगाना चाहिए, कितना पानी , खाद आदि डालनी है सभी की जानकारी मिलेगी. इसके अलावा यहां से पौधों की खरीदारी भी की जा सकेगी. यहां लोग आ जा सकेंगे. पौधों को देख सकेंगे.

विलुप्त हो रहे पौधो का सेक्शन बनाने का विचार भी ही रहा है. इन नर्सरी में पौध संरक्षण का काम भी किया जाएगा. यहां उन पौधों की खेप तैयार करने पर विचार किया जा रहा है जो विलुप्त होने जा रहे है या यहां मुश्किल बच पाते है. ऐसे पौधों प्रजातियों को यहां उगाया जाएगा. लोगों को उनके बारे में जानकारी दी जाएगी. उनको उगाने और रखरखाव के बारे में बताया जाएगा. इस लिए ये नर्सरी का ये सेक्शन लोगों को आकर्षित करेगा. और लोग खरीदारी करेंगे.

पीकेटी/एएस