‘शीशमहल’ पर आज भी अरविंद केजरीवाल का है कब्जा : सचदेवा

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर . दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए. सचदेवा ने कहा, अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार का प्रतीक शीशमहल अभी खाली नहीं किया गया है.

ज‍िस दिन अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ हाथ पकड़ कर शीशमहल से निकल रहे थे, वो सिर्फ नौटंकी थी, जिसे हम सबने देखा. लेकिन शीशमहल वाला उनका आवास खाली नहीं किया गया, उस पर आज तक केजरीवाल का कब्जा है.

सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल शीश महल की चाबी प्रवेश रंजन झा को सौंपती हैं, जो सीएम ऑफिस के स्पेशल सेक्रेटरी हैं. जबकि, उन्हें पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को चाबी देनी थी.

सचदेवा ने कहा कि शीशमहल अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार का प्रतीक है. केजरीवाल नहीं चाहते हैं कि कोई दूसरा शख्स उनके शीशमहल को देखे. सचदेवा ने एक नोटिस का जिक्र करते हुए कहा कि नोटिस की कॉपी पीडब्ल्यूडी ने सीएम ऑफिस के स्पेशल सेक्रेटरी प्रवेश रंजन झा को भेजी है. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि इस नोटिस में पीडब्ल्यूडी लिख रहा है कि अभी विजिलेंस विभाग की जांच चल रही है, जब तक हम अपनी ओर से रिपोर्ट नहीं सौंप देते, बंगला किसी और को नहीं दे सकते हैं. सचदेवा ने कहा क‍ि अरविंद केजरीवाल 177 दिन जेल में रहकर आए हैं और एक शातिर अपराधी की तरह सारे गुण सीख कर आए हैं.

भाजपा अध्‍यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी दिल्ली की जनता से क्या छुपाना चाहते हैं, वह दिल्ली की जनता को बताएं.

डीकेएम/