हिजबुल्लाह ने दागे रॉकेट, लेबनान के गांवों और कस्बों में इजरायल ने की एयर स्ट्राइक

बेरूत, 7 अक्टूबर . हिजबुल्लाह ने सोमवार को उत्तरी इजरायल के शहर हाइफा पर रॉकेट हमला किया. लेबनानी ग्रुप ने एक बयान में यह जानकारी दी.

बयान में कहा गया, “गाजा पट्टी में हमारे दृढ़ फिलिस्तीनी लोगों, उनके बहादुर और सम्मानजनक प्रतिरोध के समर्थन में, लेबनान और उसके लोगों की रक्षा में, शहरों, गांवों और नागरिकों पर बर्बर इजरायली आक्रमण के जवाब में, इस्लामिक प्रतिरोध के लड़ाकों ने सोमवार दोपहर को हाइफा शहर के उत्तर में एक बड़े रॉकेट से बमबारी की.”

बयान में कहा गया, “इस्लामिक प्रतिरोध के लड़ाकों ने निमरा बेस और करमील बस्ती पर भी रॉकेट दागे.”

वहीं लेबनानी सैन्य सूत्रों ने सिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि इजरायल ने सोमवार तड़के दक्षिणी लेबनान के कस्बों, गांवों और खुले इलाकों पर 30 हवाई हमले किए.

सूत्रों ने कहा, “पूर्वी लेबनान के बालबेक शहर और उसके आसपास के इलाकों पर 28 हवाई हमले भी दर्ज किए गए, जबकि इजरायली तोपखाने ने दक्षिणी लेबनान के 34 से अधिक सीमावर्ती गांवों और कस्बों पर लगभग 200 गोले दागे.”

सूत्रों ने बताया, “दक्षिणी लेबनान के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित श्रीफा शहर में एक घर को निशाना बनाकर हवाई हमला किया गया, जिसमें लेबनानी सेना के एक सदस्य सहित चार नागरिकों की मौत हो गई.”

23 सितंबर से इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के साथ खतरनाक तनाव के तहत लेबनान पर गहन हमले किए हैं.

-

एमके/