सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग में ‘लखपति दीदी अभियान-शक्ति को सम्मान’ कार्यक्रम में लिया हिस्सा

रुद्रप्रयाग, 6 अक्टूबर . उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रव‍िवार को रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में ‘लखपति दीदी अभियान-शक्ति को सम्मान’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, केदारघाटी के स्थानीय उत्पादों को देश-विदेश में केदार ब्रांड बनाकर व्यापार किया जाएगा. जो मातृशक्ति की आजीविका सुधार की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा. प्रदेश को नई पहचान दिलाने के लिए मातृशक्ति बड़ी अहम भूमिका निभा रही है. पूरे प्रदेश के अंदर सैकड़ों की संख्या में महिला स्वयं सहायता समूहों में जुड़ी हजारों महिलाएं वर्ड क्लास उत्पाद तैयार कर अपने समूह और राज्य को नई पहचान दिला रही हैं. उनकी आजीविका में सुधार हो रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रदेश सरकार ने हाउस ऑफ हिमालयाज कंपनी का गठन कर प्रदेश के उत्पादों की नई सिरे से ब्रांडिंग कर मातृशक्ति को मजबूत करने का काम किया जा रहा है. इन्हीं महिला समूहों द्वारा 110 आउटलेट चारधाम यात्रा मार्गों पर खोले गए हैं, जिनसे उनकी आजीविका मजबूत हो रही है. रुद्रप्रयाग जनपद में 4000 से अधिक महिलाएं लखपति दीदी बनने में सफल रही हैं और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि, प्रदेश और प्रदेशवासियों के हित में जल्द सख्त भू-कानून लागू होने जा रहा है. जिन लोगों ने अवैध रूप से जमीनों की खरीद फरोख्त की है, उनसे जमीन वापस लेकर सरकारी भूमि में निहित की जाएगी. वहीं देश में सर्वप्रथम समान नागरिकता संहिता लागू करने वाला पहला प्रदेश भी उत्तराखंड बनने जा रहा है.

उत्तराखंड में भू-कानून की दिशा में लिए गए निर्णय के बाद अवैध रूप से जमीनों की खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ धामी सरकार ने कार्रवाई तेज कर दी है. भू कानून को लेकर प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि, सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार भू-कानून को लेकर गंभीर है. जिन लोगों ने भी यहां भूमि खरीदी और उसका उपयोग उस प्रयोजन हेतु नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए भूमि को राज्य सरकार के न‍ियंत्रण में ल‍िया जाएगा.

एकेएस/