एग्जिट पोल के रुझानों से पहले कहा था, हरियाणा में आएगी कांग्रेस की सरकार : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

रोहतक, 6 अक्टूबर . हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को रोहतक में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान इन्होंने हरियाणा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के रुझानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने के लिए हरियाणा की जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के रुझान तो कल आए हैं, लेकिन मैंने पहले ही कह दिया था कि प्रदेश में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने 2004 से 2014 के बीच की कांग्रेस सरकार को देखा और उसके बाद 2014 से 2024 की भाजपा व जेजेपी की सरकार को भी देखा और पाया कि 2014 में जो प्रदेश, प्रति व्यक्ति आय, कानून व्यवस्था, खिलाड़ियों को नौकरी देने के मामले में नंबर-1 था, वो भाजपा काल में बेरोजगारी, महंगाई में नंबर वन हो गया और प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई.

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने के दावे पर कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी झूठ की दुकान है. पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बयान कि सत्ता की चाबी उनके पास होगी, पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आठ अक्टूबर को पता चल जाएगा कि चाबी किसके पास रहेगी.

कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे 10 साल एक्टिव रही और विपक्ष की भूमिका को अच्छे से निभाया. मुख्यमंत्री पद के लिए अन्य कांग्रेस नेताओं के दावे पर उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र है, दावेदारी होनी अच्छी बात है. कांग्रेस की पद्धति रही है कि विधायकों से पूछेंगे और बाकी हाईकमान फैसला करेगा.

बता दें कि हरियाणा में व‍िधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए पांच अक्टूबर को मतदान संपन्न हुआ. वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के रुझानों में प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस बढ़त बनाती हुई दिख रही है, वहीं भाजपा को कम सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. हालांकि चुनावी नतीजे आठ अक्टूबर को मतगणना के बाद ही सामने आएंगे.

एससीएच/