नई दिल्ली, 6 अक्टूबर . दिल्ली के शाहदरा में रामलीला का मंचन करते हुए भगवान श्री राम का किरदार निभाने वाले सुशील कौशिक का निधन हो गया. मंचन के दौरान उनके सीने में एकदम तेज दर्द और घबराहट हुई, जिसके बाद एंबुलेंस बुलाई गई. एंबुलेंस से अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में उनकी मौत हो गई. वो 54 साल के थे.
बताया जा रहा है कि कलाकार सुशील कौशिक पेशे से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे. राम लीला कमेटी में वह पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से जुड़े थे. घटना के समय वह भगवान श्री राम का किरदार निभा रहे थे. जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो वह मंच से नीचे उतर गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिवार वालों का कहना है कि उनको यह नहीं मालूम था कि उनके साथ कुछ ऐसा हो सकता है.
इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह रामलीला मंच पर भगवान श्री राम के किरदार का मंचन कर रहे हैं और बाकायदा डॉयलाग भी बोल रहे हैं. तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी. इसके बाद वह मंच से नीचे जाने लगे. जहां वह अपने सीने में दर्द और उलझन होने की बात कह रहे हैं. इसके बाद रामलीला कमेटी के अन्य लोगों ने एंबुलेंस बुलाई और उनको अस्पताल के लिए ले कर निकले.
एक अन्य वीडियो में वह स्टेज से नीचे बैठकर भजन गाते दिख रहे हैं. उनके बगल में कई अन्य लोग भी भजन गा रहे हैं. जिसके बाद उनकी तबियत खराब हुई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
बता दें की अश्विन मास की प्रतिपदा से शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ हो जाता है. विजय दशमी के साथ पर्व का समापन होता है. कामान्यता है कि इसी दिन मां दुर्गा ने दानव महिषासुर का वध किया था तो भगवान राम ने विजयादशमी के दिन ही रावण का वध किया था. इसी उपलक्ष्य में देश के विभिन्न इलाकों में रामलीला खेली जाती है. जिसमें श्रीराम के जीवन पर आधारित प्रसंगों को मंच पर प्रस्तुत किया जाता है.
–
पीएसएम/केआर