इंडिया टीवी एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस पार्टी की जीत की संभावना

नई दिल्ली, 5 अक्‍टूबर . जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद तीन चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है. मतदान समाप्‍त होने के बाद इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में जम्मू-कश्मीर में एनसी कांग्रेस गठबंधन व ह‍र‍ियाणा में कांग्रेस को बढ़त का अनुमान लगाया गया है.

इंडिया टीवी एग्जिट पोल के मुताबिक जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों में से एनसी-कांग्रेस गठबंधन को 35-45 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं भाजपा को 24-34 सीटें मिल सकती हैं. सबसे चौंकाने वाले रुझान पीडीपी के पक्ष में दिखाया गया है. जहां उनको एक भी सीट नहीं मिलती हुई नजर आ रही है. साथ ही अन्य के खाते में 16 से 26 सीटें जा सकती हैं.

दूसरे चुनावी राज्य हरियाणा में शनिवार को 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. एग्जिट पोल के मुताब‍िक हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बहुमत के आंकड़े को पार कर सकती है.

इंडिया टीवी एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस को 59 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. वहीं भाजपा को 23 सीटों पर बढ़त दिखाई गई है. जेजेपी का खाता खुलता हुआ नजर नहीं आ रहा है. वहीं अन्य के खाते में 8 सीटें जाते हुए बताया गया है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान हुआ था, जबकि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए एक चरण में शनिवार को वोटिंग हुई है. दोनों राज्यों में चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा के लिए मतदान हुआ है. वहीं, हरियाणा में पिछले 10 साल से भाजपा की सरकार है.

गौरतलब है क‍ि एजें‍स‍ियों के ये एग्‍ज‍िट पोल अंत‍िम नतीजे नहीं हैं. आठ अक्‍टूबर को मतगणना के बाद ही आख‍िरी नतीजे सामने आएंगे.

एकेएस/