नाइजीरिया में संदिग्ध हैजा के मामले 10,000 से अधिक, 359 लोगों की मौत

अबुजा, 5 अक्टूबर . इन दिनों नाइजीरिया में हैजा कहर बरपा रहा है. एक जानकारी के मुतबिक इस वर्ष जनवरी से सितंबर के बीच लागोस सहित 33 नाइजीरियाई राज्यों में हैजा के प्रकोप से कम से कम 359 लोगों की मौत हो गई.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, “शुक्रवार को नाइजीरिया की राजधानी अबुजा में हैजा के प्रकोप पर एक अपडेट में, नाइजीरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (एनसीडीसी) ने इस रोग के संदिग्ध मामलों की संख्या में वृद्धि की पुष्टि की है. इस वर्ष देश में हैजा रोगियों की संख्या 10,837 हो गई है.

बता दें कि साल 2024 में नाइजीरिया के कुल 36 राज्यों में से 33 राज्यों में हैजा के रोगी मिले हैं. एनसीडीसी के मुताबिक सबसे ज्यादा संक्रमण की दर रखने वाले शीर्ष के पांच राज्यों में पिछले सप्ताह 198 संदिग्ध नए मामले सामने आए हैं. इनमें कम से कम 15 घातक मामले हैं. इन मामलों में मृत्यु दर 7.6 फीसद है.

बहु-क्षेत्रीय राष्ट्रीय हैजा तकनीकी कार्य समूह का नेतृत्व करते हुए, एनसीडीसी ने राज्य प्राधिकारियों से हैजा से निपटने की तैयारी और प्रतिक्रिया योजना को आगे बढ़ाने तथा आपात स्थितियों के प्रबंधन के लिए क्षमता निर्माण करने का आग्रह किया.

एनसीडीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर में कम से कम “254 लोगों के रैपिड टेस्ट किए गए. इन टेस्ट में 175 लोगों में सकारात्मक परिणाम आए, 149 लोगों के स्टूल कल्चर परीक्षण किए गए जिनमें 103 लोगों के सकारात्मक परिणाम आए.”

एनसीडीसी ने इस बीमारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संक्रामक रोग के प्रकोप से प्रभावित लोगों में खुले में शौच करना एक आम बात है. पीने योग्य पानी और स्वच्छता तक लोगों की पहुंच न होने की बात पर बताया कि गुणवत्ता युक्त पीने का पानी उपलब्ध न होने की वजह से हैजा के प्रसार को रोकने में देश के सामने चुनौती खड़ी हो गई है.

गौरतलब है कि हैजा एक बहुत ही घातक बीमारी है, जो अपने सबसे गंभीर रूप में अचानक होने वाले तीव्र पानी जैसे दस्त से होती है. इस बीमारी से व्यक्ति के शरीर में एक दम पानी खत्म होने लगता है, जिससे व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है. नाइजीरिया में पीने योग्य पानी की आपूर्ति की कमी के कारण हैजा का प्रकोप अक्सर देखा जाता है, खासकर घनी आबादी वाले इलाकों में.

पीएसएम/जीकेटी