यमन में 15 हूती ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक, अमेरिकी सेना का दावा

वाशिंगटन, 5 अक्टूबर . संयुक्त राज्य अमेरिका सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) ने कहा कि उसकी फोर्सेज ने यमन के हूती नियंत्रित क्षेत्रों में 15 ठिकानों पर हवाई हमले किए. सेंटकॉम ने शुक्रवार को कहा कि टारगेट्स में हूतियों की आक्रामक सैन्य क्षमताएं भी शामिल थीं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सेंटकॉम ने कहा, “ये कार्रवाई नौवहन की स्वतंत्रता की रक्षा करने और अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र को अमेरिका, गठबंधन और व्यापारिक जहाजों के लिए अधिक सुरक्षित बनाने के लिए की गई.” हालांकि, इस संबंध में अधिक जानकारी नहीं दी गई.

इससे पहले दिन में, हूती संचालित अल-मसीरा टीवी ने बताया कि अमेरिका-ब्रिटेन नौसेना गठबंधन ने चार यमनी शहरों में ग्रुप के सैन्य ठिकानों पर 15 हवाई हमले किए. ये हमले राजधानी सना, होदेदाह, धमार और अल-बायदा प्रांत के मुकयरास शहर में किए गए. हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

हूती टेलीविजन ने अपने समाचार बुलेटिन में कहा कि अमेरिकी-ब्रिटिश गठबंधन के हवाई हमलों में ‘सैन्य स्थलों के खाली क्षेत्रों’ को निशाना बनाया गया.

शुक्रवार को ही, हूती प्रशासन के प्रवक्ता हाशिम शराफ अल-दीन ने एक बयान में कहा कि अमेरिका-ब्रिटेन के हवाई हमले ग्रुप को नहीं डरा पाएंगे. उन्होंने लाल सागर और अदन की खाड़ी में ‘इजरायल से जुड़े’ जहाजों और इजरायली इलाकों पर और अधिक हमले करने की बात कही.

बता दें हूतियों का 2014 के अंत में गृह युद्ध शुरू होने के बाद से राजधानी सना सहित उत्तरी यमन के अधिकांश हिस्से पर कब्जा है.

समूह ने पिछले साल नवंबर से इजरायल पर छिटपुट हमले किए हैं और लाल सागर में ‘इजरायल से जुड़े’ जहाजों को निशाना बनाया है. उन्होंने यह कार्रवाई इजरायलियों के साथ संघर्ष में फिलिस्तीनियों का समर्थन करने के लिए की है.

इसके जवाब में क्षेत्र में तैनात अमेरिका-ब्रिटेन के नौसैनिक गठबंधन ने ग्रुप को रोकने के लिए जनवरी से हूती टारगेट्स के खिलाफ नियमित एयर स्ट्राइक और मिसाइल हमले किए हैं.

एमके/