सिरसा (हरियाणा), 5 अक्टूबर . हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ. कांग्रेस नेता अशोक तंवर ने यहां अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
मतदान केंद्र से बाहर निकलने के बाद अशोक तंवर ने मीडिया से बात की. उन्होंने दावा किया, “हरियाणा में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है. इस बार प्रदेश में ‘हाथ बदलेगा हालत’. प्रदेश में परिवर्तन का माहौल दिख रहा है. कांग्रेस 75 सीटें जीत रही है और यह संख्या बढ़ भी सकती है.
अशोक तंवर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “आज सिरसा में अपने बूथ पर पहुंच कर हरियाणा के उज्ज्वल भविष्य के लिए मतदान किया. इस दौरान सिरसा से प्रत्याशी गोकुल सेतिया भी साथ रहे. आप भी लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा अवश्य लें और राहुल गांधी तथा कांग्रेस की ‘नफरत छोड़ो -भारत जोड़ो’ और सबको न्याय देने की मुहिम द्वारा हरियाणा प्रदेश में उन्नति और खुशहाली लाने के लिए मतदान करें.”
सिरसा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया ने कहा, “पिछले चुनाव में कांग्रेस की 30 से 31 सीटें आई थीं. इसके अलावा कुल 10 सीटें ऐसी थीं जहां जीत और हार का अंतर कुछ हजार वोटों का था. मैं पिछले चुनाव में 600 वोट के अंतर से रह गया था. यहां की जनता ने भी महसूस किया है कि स्थानीय विधायक ने कोई काम नहीं कराया जिससे सिरसा के लोगों को परेशानी हुई. अब उन चीजों से जनता भी छुटकारा पाना चाहती है. मुझे पिछले चुनावों में भी जनता का भारी समर्थन मिला था. इस चुनाव में भी समर्थन मिल रहा है. मुझे बनाने वाले सिरसा के लोग हैं. मेरा विजन यह है कि मैं क्षेत्र की जनता के लिए काम करूंगा. सिरसा आने वाले समय में विकास की बुलंदियों को छुएगा.”
बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न होने के बाद भारतीय चुनाव आयोग 8 अक्टूबर को परिणाम घोषित करेगा.
–
डीकेएम/एकेजे