हरियाणा : पुनहाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच हाथापाई

नूंह, 5 अक्टूबर . चुनावी राज्य हरियाणा में मतदान के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच मारपीट हुई. दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हल्की चोटें आने की खबर है. इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है.

हरियाणा में शनिवार को मतदान हो रहा है. वोटिंग के दौरान नूंह जिले के पुनहाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों के बीच झगड़ा हो गया. इस विधानसभा क्षेत्र के ख्वाजा कलां गांव में कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद इलियास और निर्दलीय उम्मीदवार रहीस खान के समर्थकों के बीच हाथापाई हुई. मामले की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुल‍िस ने स्‍थ‍िति को न‍ियंत्र‍ित क‍िया.

ठीक इसी तरह की घटना पुनहाना विधानसभा क्षेत्र के गुलालता गांव के पास भी घटी है. यहां पर भी दोनों प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर पथराव क‍िया. इसमें कुछ लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं.

दोनों पक्षों के बीच हाथापाई और पथराव का वीडियो भी सामने आया है. इसमें कुछ लोग भागते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी शासित हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को मतदान हो रहा है. मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. आठ अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. एक तरफ भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए प्रयासरत है. इस दोनों दलों के बीच आम आदमी पार्टी (आप) भी हरियाणा में अपनी जमीन तलाश रही है.

एससीएच/