हरियाणा विधानसभा चुनाव : चौधरी रणजीत चौटाला, कविता दलाल, विनेश फोगाट ने किया मतदान

सिरसा, 5 अक्टूबर . हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने अपनी धर्मपत्नी इंदिरा सिहाग के साथ सिरसा के बाल भवन में बूथ नंबर-22 पर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने दावा किया की प्रदेश में कांग्रेस का बेहतर प्रदर्शन रहेगा.

पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने पत्रकारों से पत्रकारों से बातचीत करते हुए दावा किया कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी और भाजपा काफी पीछे रहेगी.

उन्होंने अपने मतदाताओं से अपील की कि वे निर्भीक होकर एक अच्छी सरकार के लिए वोट करें, जो उनकी अपेक्षाओं पर खरी उतरे. उन्होंने बताया कि वह रनिया विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं और जीत की उम्मीद रखते हैं. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि हिसार से सावित्री जिंदल भी चुनावी मैदान में हैं.

चौधरी रणजीत सिंह ने आजाद उम्मीदवारों की अहम भूमिका की बात करते हुए कहा कि इस बार हरियाणा में 20 से ज्यादा आजाद उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे. इसके बाद वह अपने मतदाताओं से सलाह-मशवरा करके ही यह निर्णय करेंगे कि किस पार्टी के साथ जाना है.

इसके अलावा, जींद में डब्लूडब्लूई खिलाड़ी कविता दलाल ने अपना वोट डाला. वहीं, चरखी दादरी में जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी और रेसलर विनेश फौगाट ने भी अपने गांव बलाली में मतदान किया. मतदान केंद्र पर वह अपनी मां और भाई के साथ पहुंचीं थीं.

उल्लेखनीय है कि हरियाणा में नई सरकार के गठन के लिए शाम 6 बजे तक प्रदेश की सभी 90 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं, 8 अक्टूबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे. हरियाणा में एक तरफ भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इस सबके बीच आम आदमी पार्टी (आप) भी हरियाणा में अपनी जमीन तलाश रही है.

पीएसके/