हरियाणा में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है: अलका लांबा

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर . हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है इस बीच महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने दावा किया कि राज्य में उनकी सरकार बननी तय है. लांबा ने पीएम के महाराष्ट्र दौरे पर भी टिप्पणी की.

शनिवार को से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, भाजपा हरियाणा का चुनाव हार रही है. हरियाणा में भाजपा 10 साल की डबल इंजन की सरकार से बाहर होने वाली है. क्योंकि, यहां के किसान, युवाओं ने महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर वोट किया है. कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है. प्रधानमंत्री महाराष्ट्र इसलिए गए हैं क्योंकि उन्हें वहां की चिंता होने लगी है. हरियाणा के बाद महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में हार के बाद दिल्ली की सरकार गिर जाएगी.

लांबा ने महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए भाजपा शासित सरकारों पर कई आरोप लगाए. उत्तर प्रदेश के देवरिया में छात्राओं के साथ हुई छेड़खानी पर अलका लांबा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि रात में भी महिलाएं गहने पहनकर बाहर जा सकती हैं. कानून व्यवस्था काफी सुधर गई है. लेकिन, क्या इसी कानून व्यवस्था के बारे में गृह मंत्री बात कर रहे थे. आज उत्तर प्रदेश में महिलाएं बिना भय के कार्यस्थल पर नहीं जा सकती है. भाजपा शासित प्रदेशों में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.

वहीं लांबा ने टीएमसी शासित प्रदेश बंगाल में 10 साल की बच्ची के साथ हुई ज्यादती को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, देश का ऐसा कोई राज्य नहीं है, जहां अपराध नहीं हो रहे हैं. हम लगातार कह रहे हैं कि महिलाओं के प्रति अपराधों में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है. पश्चिम बंगाल की महिला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मांग करूंगी कि मिसाल कायम कीजिए और जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कीजिए.

महाराष्ट्र सरकार ने अहमदनगर जिले का नाम बदलकर अहिल्यानगर कर दिया है. इस पर अलका लांबा ने कहा, नाम बदलने से क्या होगा, हालात तो नहीं बदले हैं. कल मैं महाराष्ट्र के पुणे में थी. 21 साल की बेटी के साथ गैंगरेप हुआ. ठाणे में नर्सरी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची के साथ गलत काम हुआ है. कानूनी प्रक्रियाओं के तहत कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है.

डीकेएम/केआर