सुख-सुविधा के लालची हो गए हैं केजरीवाल, लुटियंस जोन से बाहर नहीं निकलना चाहते : हरीश खुराना

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर . आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज अपना सरकारी आवास खाली कर दिया है. अरविंद केजरीवाल का नया पता अब 5 फिरोजशाह रोड होगा. अरविंद केजरीवाल अपने पूरे परिवार के साथ नई दिल्ली के 5 फिरोजशाह रोड में शिफ्ट हो गए हैं. यह घर आम आदमी पार्टी के पंजाब से राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल के नाम पर आवंटित है. दिल्ली बीजेपी सचिव हरीश खुराना ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.

से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल कहां रहना चाहते हैं और कहां नहीं रहना चाहते, ये उनका निजी फैसला है, लेकिन दो बातें साफ हो गई हैं. लुटियंस जोन के प्रति उनका प्रेम आज दिख रहा है, जिस तरह से उन्होंने अपने आराम के लिए बड़े-बड़े कांच के महल बनाए, अब उन्हें ऐसे आराम की आदत हो गई है. वो उसे छोड़ना नहीं चाहते, वो अब लुटियंस जोन में ही रहना चाहते हैं. अब अरविंद केजरीवाल बताएं कि किस नियम के तहत उन्हें राज्यसभा सांसद के बंगले में शिफ्ट किया गया है. अब उपसभापति को देखना होगा कि किस नियम के तहत राज्यसभा सांसद ने केजरीवाल को ये बंगला रहने के लिए दिया है, वरना उन्हें नोटिस देना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने 2013 में हलफनामा दिया था कि वह बंगला, गाड़ी या कोई और सुख-सुविधा नहीं लेंगे, लेकिन आज वह सुख-सुविधा के इतने लालची हो गए हैं कि लुटियंस जोन से बाहर नहीं निकलना चाहते. अब हम डिप्टी स्पीकर को पत्र लिखने जा रहे हैं. क्या कोई नियम है कि कोई व्यक्ति अपने पूरे परिवार के साथ सांसद के सरकारी आवास में रह सकता है?

बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल आज (4 अक्टूबर) अपने परिवार के साथ 5 फिरोजशाह रोड स्थित अपने नए घर में शिफ्ट हो गए. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के सिविल लाइंस फ्लैग रोड स्थित सीएम आवास खाली कर दिया. 17 जून को सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा था कि वह बहुत जल्द सीएम आवास खाली कर देंगे. अपने वादों के मुताबिक उन्होंने पितृ पक्ष खत्म होते ही सीएम आवास खाली कर दिया.

आरके/