कांग्रेस शासित राज्यों में पैसा आने का हिसाब, लेकिन जाने का नहीं : जेपी नड्डा

बिलासपुर, 4 अक्टूबर . भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों की थाली में छेद है, क्योंकि पैसा तो आता है, लेकिन यह जाता कहां है, इसका कोई हिसाब नहीं है.

बिलासपुर में एक जनसभा में हिमाचल की सुक्खू सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी हर तरह से लोगों को परेशान कर रही है.

उन्होंने कहा कि भारत में 5,600 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवाएं पकड़ी गई हैं और इसमें एक कांग्रेस नेता संलिप्त पाया गया है.

जेपी नड्डा ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार हिमाचल प्रदेश को आगे ले जाने में लगी है, लेकिन सुक्खू सरकार ने यहां अराजकता फैला रखी है. आज हिमाचल खुले में शौच से 100 प्रतिशत मुक्त हो चुका है. सुबह यह सुनकर मुझे बहुत आश्चर्य हुआ कि सीएम सुक्खू ने टॉयलेट सीट पर टैक्स लगाया है. अब इसे क्या कहा जाए? राज्य सरकार अपना दिमागी संतुलन खो चुकी है. मुझे बताएं कि इस कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा है या नहीं?”

राज्य की कांग्रेस सरकार ने निवासियों से पानी और सीवरेज के बिल वसूलने की अधिसूचना जारी की. 100 रुपये जल शुल्क में से शौचालय कर 25 प्रतिशत प्रति व्यक्ति होगा. इस पर हंगामा मच गया है और भारतीय जनता पार्टी ने इस ‘विचित्र’ कर को लेकर सरकार की आलोचना की है.

जेपी नड्डा ने कहा, “कांग्रेस आपको हर तरह से परेशान करने का काम कर रही है. जहां भी कांग्रेस की सरकार है, वहां नशे का कारोबार बढ़ता है और इसमें इनके नेता शामिल होते हैं.”

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “हिमाचल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर काम हो रहा है, क्योंकि पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा आपकी सेवा में लगी हुई है, जबकि यहां की कांग्रेस सरकार आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.”

जेपी नड्डा ने कहा, “आपने कांगड़ा, हमीरपुर, मंडी और शिमला में कमल खिलाया. आज 18 राज्यों में एनडीए की सरकार है, जिसमें 13 राज्यों में भाजपा की सरकार है. हम आपको यह भी बताना चाहेंगे कि आज 98 प्रतिशत भूमि पर भाजपा का कमल खिला है और 97 प्रतिशत लोगों ने भाजपा को वोट दिया है. मैं भारत की जनता और हिमाचल की जनता का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने हमारा ख्याल रखा और हमारी पार्टी को आशीर्वाद दिया.”

उन्होंने कहा, “जब मैं सार्वजनिक जीवन में हिमाचल को देखता हूं, तो मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि अगर हिमाचल में विकास का कोई मील का पत्थर है, तो वह कमल का फूल है. हमें इसे ध्यान में रखना चाहिए.”

एकेएस/