सपा के शासनकाल में यूपी में 100 से अधिक दंगे हुए : अरुण सिंह

मिर्जापुर, 4 सितंबर . भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में पार्टी के युवा मोर्चा के सम्मेलन में हिस्सा लिया. कार्यक्रम के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए हरियाणा चुनावों में भाजपा की एकतरफा जीत की बात कही. साथ ही उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनावों में भी पार्टी की तैयारियों और अमेठी में एक दलित परिवार के चार लोगों की हत्या के के बारे में बात की.

उन्होंने कहा, “बीजेपी कार्यकर्ता और संगठन आधारित पार्टी है. बीजेपी यूपी के सभी उपचुनाव वाली सीटों पर जीत की स्थिति में है. मझवां की सीट बड़े मार्जिन से जीतेंगे. सपा कांग्रेस का गठबंधन झूठ का गठबंधन है. झूठ के बल पर इन दोनों पार्टियों ने लोकसभा चुनावों में कुछ वोट हासिल कर लिए. काठ की हाड़ी बार-बार नहीं चढ़ती. सपा ने अपने शासन काल में प्रदेश को दंगों का प्रदेश बना दिया था. सपा के समय में 100 से अधिक दंगे हुए. आगरा, कोसी, गाजियाबाद, पिलखुआ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर सहित 100 से अधिक दंगे अखिलेश यादव के शासनकाल में हुए. सपा के लोग अपराधियों को संरक्षण देते थे. सपा के समय अपराधी मुख्यमंत्री और मंत्रियों के यहां शरण लेते थे. इसके अलावा बसपा के समय भी प्रदेश में भयंकर भ्रष्टाचार था. प्रदेश लोगों को भाजपा शासनकाल में बहुत राहत है.”

इसके बाद उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय द्वारा अमेठी की घटना पर प्रदेश में जंगलराज बताने पर सफाई दी. उन्होंने कहा, “अजय राय जैसे लोगों पर मुझे दया आती है. कांग्रेस की राजस्थान में कुछ दिन पहले सरकार थी. वहां हर रोज 16 से अधिक दलित और आदिवासियों की बेटियों के साथ बलात्कार की घटनाएं होती थी. करौली की एक घटना के बारे में हम सब जानते हैं, जहां एक युवती का अपहरण किया गया, फिर उसका गैंगरेप किया गया, उसकी हत्या की गई, उस पर तेजाब डाला गया, फिर गोली मारकर कुएं में डाल दिया गया. इसके अलावा नागौर में कांग्रेस की ही सरकार में तीन युवकों को बार-बार कुचल कर मार दिया गया था. और यह लोग उत्तर प्रदेश की बात करते हैं. यूपी में कोई घटना घटती है तो योगी आदित्यनाथ उसपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हैं. देश में सबसे अच्छी कानून व्यवस्था यूपी की है, जिले में सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर उन्होंने दुख जताया और कहा की मामले कि जांच होगी. उन्होंने दावा किया किया कि हरियाणा में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाने जा रही है.”

पीएसएम/जीकेटी