सिडनी में पुलिस की गोलीबारी के बाद दो कार चोर अस्पताल में भर्ती

सिडनी, 4 अक्टूबर . ऑस्ट्रेलियाई शहर सिडनी में डकैती करने के बाद जब आरोपियों ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की तो पुलिस ने उन पर गोली चला दी. दोनों चोर घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. उनमें से एक की हालत बेहद गंभीर है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई के न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) प्रांत की पुलिस ने एक बयान में कहा कि अधिकारियों को सिडनी के व्यापारिक जिले से लगभग 25 किमी पश्चिम में स्थित वेंटवर्थविले उपनगर की एक इकाई में बुलाया गया था. उन्हें बताया गया था कि उस जगह पर चोरी का एक वाहन होने की सूचना मिली थी.

एनएसडब्ल्यू पुलिस ने बताया कि अधिकारी बिल्डिंग के भूमिगत कार पार्क में घुसे, जहां कथित तौर पर चोरी की गई गाड़ी उन पर चढ़ाने की कोशिश की गई. अपने बचाव में अधिकारियों ने दोनों कार सवारों पर गोली चला दी, जिससे वे घायल हो गए.

दोनों आरोपियों को पुलिस अधिकारियों ने प्राथमिक उपचार दिया. उसके बाद उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में भर्ती एक चोर की हालत गंभीर है जबकि दूसरे की हालत स्थिर है.

एनएसडब्ल्यू पुलिस ने कहा, “पुलिस अधिकारी घायल नहीं हुए हैं.” उसने बताया कि घटना की गहन जांच चल रही है.

आरके/एकेजे