केजरीवाल ने किसी के दबाव में नहीं, अपने मन से दिया इस्तीफा : सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर . आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास खाली कर दिया.

वह सिविल लाइंस स्थित 6, फ्लैगस्टाफ रोड के सीएम आवास से लुटियंस दिल्ली के फिरोजशाह रोड पर बने बंगले में शिफ्ट हो गए. इसे लेकर सियासत गरमा गई है.

इस घटनाक्रम को लेकर आप नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “अरविंद केजरीवाल को लेकर भारतीय जनता पार्टी हमेशा परेशान रहती है. उन्होंने किसी के दबाव में या किसी के कहने पर इस्तीफा नहीं दिया, उन्होंने अपने मन से इस्तीफा दिया है. मुख्यमंत्री पद के साथ जितनी भी सुविधाएं जुड़ी हुई थीं उनको उन्होंने छोड़ा है. क्या भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के अंदर इस तरह की नैतिकता है. केवल बयानबाजी से कुछ नहीं होता.”

दिल्ली में बस मार्शलों की बहाली के मुद्दे पर उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के 10 हजार बस मार्शलों को धोखा दिया है. इनकी कलई खुल चुकी है. इनकी साजिश का पर्दाफाश हो चुका है. इन 10 हजार गरीब बच्चों को दोबारा नौकरी दिलाने का वादा और एक साथ एलजी भवन जाने का वादा सब विधायकों ने मिलकर विधानसभा में किया था. लेकिन इस मुद्दे से भाजपा ने यू-टर्न ले लिया. भाजपा नहीं चाहती कि मार्शलों को वापस रखा जाए.”

भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता के मार्शलों के मुद्दे पर सहमति न बनने के आरोप पर उन्होंने कहा, “मैं जिम्मेदारी से कह रहा हूं कि विजेंद्र गुप्ता एक झूठे व्यक्ति हैं और वह झूठ बोल रहे हैं. इसका पर्दाफाश दिल्ली विधानसभा की साइट पर पड़े वीडियो से हो जाएगा. सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास किया गया था. इस तरह की बात कहकर वह दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष को झूठा ठहरा रहे हैं. यह विधानसभा की अवहेलना भी हो सकती है, जिसके लिए उन्हें सजा हो सकती है. उन्हें पहले भी अवहेलना के कारण पूरी विधानसभा में माफी मांगनी पड़ी थी.

एकेएस/एकेजे