नई दिल्ली, 4 अक्टूबर . दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर आयरलैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के बाकी मैचों और बांग्लादेश के आगामी टेस्ट दौरे से चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं.
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने एक बयान में बताया कि 29 वर्षीय तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर को पीठ के निचले हिस्से में तकलीफ महसूस हुई और बाद में स्कैन से पता चला कि उन्हें चोट लगी है. वह घर लौटेंगे और आगे मेडिकल जांच से गुजरेंगे. बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा जल्द की जाएगी.
बर्गर ने दिसंबर 2023 में भारत के खिलाफ 12 दिनों के अंतराल में तीनों प्रारूपों में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया, जहां उन्होंने अपनी गति और स्विंग से सभी को प्रभावित किया. अब तक, उन्होंने तीन टेस्ट में 14 विकेट, पांच वनडे में 6 और दो टी20 में 1 विकेट लिया है.
सीएसए वन-डे चैलेंज में टॉप और दमदार गेंदबाज होने के बाद, बर्गर को 2024 आईपीएल सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स ने साइन किया. इस दौरान उन्होंने छह मैचों में सात विकेट झटके और उनका प्रदर्शन ठीक रहा. उन्हें टी20 विश्व कप 2024 के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में नामित किया गया था.
आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज पूरी करने के बाद, दक्षिण अफ्रीका 21-25 अक्टूबर तक ढाका के मीरपुर में शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट खेलने के लिए बांग्लादेश की यात्रा करेगा. इसके बाद दोनों टीमें 29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम जाएंगी.
क्रिकेट खेलने से पहले अपने बचपन और युवा दिनों में टेनिस और स्क्वैश खेल का भी लुत्फ उठा चुके बर्गर ने यूएसए में मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) में सिएटल ऑर्कास के लिए भी खेला.
उनके आखिरी कुछ अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने वेस्टइंडीज में एक टेस्ट और एक टी20 मैच खेला है, साथ ही शारजाह में अफगानिस्तान के खिलाफ दो वनडे मैच में भी हिस्सा ले चुके हैं.
–
एएमजे/आरआर