लखनऊ, 4 अक्टूबर . भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) ने इंदिरा फेलोशिप अभियान की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को राजनीति में सशक्त बनाना है.
कार्यक्रम की जानकारी यूपी पीससी के अध्यक्ष अजय राय ने शुक्रवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
उन्होंने कहा कि आज हम आईवाईसी द्वारा शुरू किए गए महिला सशक्तिकरण अभियान के बारे में जानकारी देने आए हैं. भारतीय युवा कांग्रेस ने महिलाओं को राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने के लिए इंदिरा फेलोशिप अभियान शुरू किया है. इस अभियान का नाम इंदिरा गांधी के नाम पर रखा गया है क्योंकि वह हमारे देश की महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. उनकी प्रेरणा से हमारे देश की महिलाएं और खासकर कांग्रेस पार्टी के लोग आगे बढ़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य समाज में काम करने वाली महिलाओं को आगे लाना है. हमें उन महिलाओं का सम्मान करना चाहिए ताकि वे अपने हक और अधिकार के बारे में खुलकर बात कर सकें. उन्हें मंच से समाज के लिए बात करनी चाहिए और फिर जनता द्वारा चुनी जानी चाहिए. महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का जो बिल लोकसभा में पास हुआ है, उसके लिए महिलाओं को आगे आना होगा और प्रक्रिया में हिस्सा लेना होगा.
कांग्रेस नेता ने कहा कि आपने देखा होगा कि हमारे देश में लोग हमेशा इंदिरा गांधी को आदर्श मानते आए हैं और आज भी मानते हैं. प्रियंका गांधी ने पूरे उत्तर प्रदेश में ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का नारा दिया. इससे कई महिलाएं प्रेरित हुईं.
उन्होंने कहा कि हम यूपी के सभी 75 जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और सभी महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. इस अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाएगा.
युवा कांग्रेस ने गुरुवार को महिलाओं से इंदिरा फेलोशिप अभियान से जुड़ने की अपील की. अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक महिलाओं को राजनीति में शामिल कर आगे बढ़ाना है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिलाओं से इस फेलोशिप के लिए पंजीकरण कराने और अभियान से जुड़ने को कहा. आधी आबादी, पूरा हक के नारे के तहत इस अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है.
–
आरके/केआर