किसानों की बेहतरी के लिए पीएम ने किया ऐतिहासिक काम: तरुण चुघ

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर . भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 सालों में किसानों के हित के लिए काम किया है, जिसका
उद्देश्य किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना और उनकी आमदनी बढ़ाना है.

तरुण चुघ ने शुक्रवार को से बात की. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार प्रमुख श्रेणियों को सबसे ऊपर रखा है. जिसमें गरीब, युवा, महिला और किसान शामिल हैं. कल की घोषणा में इन जातियों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता साफतौर पर देखने को मिलती है. किसानों के प्रति पीएम मोदी का समर्पण, कृषि विकास योजना और कृषि उन्नति योजना जैसी पहलों में परिलक्षित होता है, जो ऐतिहासिक और सराहनीय कदम हैं. इस योजना के तहत, 1 लाख करोड़ स्वीकृत किए गए हैं, जिससे फसल की कीमतें, उत्पादन क्षमता और गुणवत्ता बढ़ेगी. इससे गरीबों को सशक्त बनाया जाएगा, किसानों को अवसर प्रदान किए जाएंगे और छोटे किसानों को सबसे अधिक लाभ होगा.

बता दें कि 3 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमें किसानों को व्यापक स्तर पर लाभ पहुंचाने के मकसद से दो योजनाओं को हरी झंडी दिखाई गई. पहली पीएम राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और दूसरी कृषि उन्नति योजना. केंद्र सरकार ने इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए 1,321 करोड़ रुपए खर्च करने का फैसला किया है.

सरकार ने विश्वास जताया है कि इन दोनों ही योजनाओं के लागू होने से किसानों को आर्थिक मोर्चे पर बहुत ज्यादा फायदा पहुंचेगा.

इसके अलावा, नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल को भी मंजूरी दी गई है. जिसके लिए सरकार की तरफ से 10 हजार 103 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. वहीं, सरकार ने खाद्य तेलों को भी मंजूरी दे दी है. केंद्र सरकार ने 2031 तक खाद्य तेल का प्रोडक्शन 20.2 मिलियन टन बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. केंद्र सरकार ने बैठक में विश्वास जताया है कि इन सभी परियोजनाओं को जमीन पर उतारने से किसानों को लाभ पहुंचेगा.

डीकेएम/केआर