8 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का परिणाम हमारे हक में होगा : गुलाम अहमद मीर

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर . जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद विधानसभा का चुनाव शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो चुका है. अब प्रत्याशियों को परिणाम का इंतजार है. चुनाव आयोग 8 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित करेगा. भाजपा का दावा है कि यहां की जनता ने उनके प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया है और यहां पर भाजपा की सरकार बन रही है. वहीं, कांग्रेस का दावा है कि यहां की जनता ने गठबंधन के प्रत्याशियों पर भरोसा दिखाया है.

कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने गुरुवार को से बातचीत की. उन्होंने कहा कि भाजपा यहां पर अप्रत्यक्ष रूप से 10 साल शासन में रही है. यहां पर रोजगार खत्म हो गया, जो भी रोजगार था, बाहरी लोगों को दिया गया. बिजनेस खत्म कर दिया गया. जम्मू के लोगों के पास इस विधानसभा चुनाव में एक मौका मिला था, यहां के लोगों ने मौके का इस्तेमाल किया. हमें पूरा भरोसा है कि अगली सरकार गठबंधन की होगी. 8 अक्टूबर को परिणाम हमारे पक्ष में होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को झारखंड दौरे पर थे. यहां प्रधानमंत्री ने 80 हजार करोड़ रुपए की योजना की घोषणा की. इस पर कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने कहा, केंद्र सरकार के पास 1 लाख 37 हजार करोड़ रुपए झारखंड का बकाया है. केंद्र सरकार पहले इसे रिलीज करे. प्रधानमंत्री कई राज्यों में जाकर घोषणा करते हैं लेकिन, जमीनी स्तर पर कुछ नहीं होता है.

प्रधानमंत्री ने झारखंड में घुसपैठ पर सवाल किया. इस पर कांग्रेस नेता ने कहा, प्रधानमंत्री शायद भूल गए हैं कि झारखंड देश का हिस्सा है और यहां की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है. अगर उनके संज्ञान में घुसपैठ के मामले आए हैं तो वह केंद्र में बैठे हैं, कार्रवाई करें.

भाजपा नेता अशोक तंवर हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए. इस पर उन्होंने कहा, अशोक तंवर का स्वागत है. अशोक तंवर कांग्रेस के पुराने साथी हैं. मुझे विश्वास है आने वाले दिनों में अन्य नेता जो पार्टी छोड़कर गए वह भी लौटेंगे.

डीकेएम/जीकेटी