दुनिया का सबसे बड़ा कपड़ा उत्पादक देश बना चीन

बीजिंग, 3 अक्टूबर . नए चीन की स्थापना के बाद पिछले 75 सालों में, चीन ने विश्व के लिए ध्यानाकर्षक विकास उपलब्धियां हासिल की हैं. वर्तमान में, चीन दुनिया का सबसे बड़ा कपड़ा उत्पादक और निर्यातक बन गया है, उसके पास सबसे संपूर्ण औद्योगिक प्रणाली है, और उसकी तकनीक, डिज़ाइन और ब्रांड का स्तर दिन-ब-दिन बढ़ रहा है.

आंकड़ों के असार, चीन हर साल 70 अरब से अधिक कपड़ों का उत्पादन कर सकता है, जो दुनिया में हर किसी के लिए लगभग 8.75 कपड़े उपलब्ध कराने के बराबर है. आज के चीन में, राष्ट्रीय रुझान और शैलियां फैशन बन गई हैं. 2015 से 2023 तक, हानफ़ू (पारंपरिक चीनी कपड़े) बाजार का पैमाना 19 करोड़ युआन से बढ़कर 1,447 करोड़ युआन तक पहुंच गया है.

इधर के तीन वर्षों में, नए चीनी कपड़ों से सम्बंधित उत्पादों की कुल लेनदेन मात्रा में 100% से अधिक की वृद्धि हुई है. कपड़ों की खपत न केवल चीनी लोगों की बुनियादी जीवन-यापन की जरूरत है, बल्कि लोगों की गुणवत्तापूर्ण जीवन की खोज भी है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/