भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर . भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दिल्ली में 5,600 करोड़ रुपये की ड्रग्स की बरामदगी के मामले में मुख्य आरोपी तुषार गोयल को इंडियन यूथ कांग्रेस के आरटीआई सेल का चीफ बताते हुए कांग्रेस और हुड्डा परिवार से जवाब मांगा है. जिसको लेकर सियासत गर्मा गई है.

भाजपा के आरोपों का जवाब देते हुए कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने कहा कि, भाजपा इस तरह का इल्जाम लगाने में माहिर है. ड्रग्स कैसे आया, ये जांच का विषय है. यूथ कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि भाजपा जिस व्यक्ति का नाम ले रही है, उसे दो साल पहले पद से मुक्त कर दिया गया है.

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री की ओर से वीर सावरकर को लेकर किये गए विवादास्पद टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि, इतिहास गवाह है. जिन्होंने इतिहास पढ़ा है, वो सब कुछ जानते हैं. लोग ये भी जानते हैं कि उनकी विचारधारा क्या थी. उन्होंने ब्रिटिश शासन के सामने घुटने टेक दिए थे और माफी मांगी थी. मेरा मानना है कि इतिहास खुद साक्षी है.

महात्मा गांधी को लेकर भाजपा सांसद कंगना रनौत के ट्वीट पर उन्होंने कहा कि, जितना भाजपा ने उनको सिखाया है, वो उतना ही जानती और बोलती हैं.

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से बंगला तलाशे जाने को लेकर उन्होंने कहा कि, अपनी सुरक्षा के मद्देनजर वो अपने लिए मुफीद बंगले की तलाश कर रहे हैं. वो दिल्ली के पूर्व सीएम रहे हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा महत्वपूर्ण है.

बिहार में बाढ़ के हालात पर उन्होंने कहा कि, राहत बचाव का कार्य काफी धीमा है. मेरा मानना है कि जिस बड़े पैमाने पर बचाव का काम होना चाहिए, वो नहीं हो रहा है. हमारी तरफ से जितनी कोशिश हो सकती है, हम लोगों ने करने का काम किया है लेकिन, राज्य और केंद्र सरकार की ओर से जनता को अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पा रहा है. बाढ़ पीड़ितों को आर्थिक मदद की जरूरत है. राजनीतिक भेदभाव के चलते सरकार की तत्परता कम नजर आ रही है.

एकेएस/जीकेटी