पाकिस्तानी क्रिकेटर उस्मान कादिर ने किया संन्यास का ऐलान

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर . लेग स्पिनर उस्मान कादिर ने 31 साल की उम्र में पाकिस्तान क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. महान स्पिनर अब्दुल कादिर के बेटे उस्मान ने 2020 से 2023 तक पाकिस्तान के लिए 25 टी20 और एक वनडे खेलकर 32 विकेट लिए.

उस्मान ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर एक बयान में लिखा, “आज, मैं पाकिस्तान क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर रहा हूं, इस अविश्वसनीय यात्रा के लिए मैं सबका आभार व्यक्त करना चाहता हूं. अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान रहा है. मैं अपने सभी कोच और साथियों का उनके समर्थन के लिए आभारी हूं, जो हमेशा और हर कदम पर मेरे साथ रहे.

“अविस्मरणीय जीत से लेकर चुनौतियों का सामना करने तक, प्रत्येक क्षण ने मेरे करियर को आकार दिया है और मेरे जीवन को समृद्ध किया है. मैं उन प्रशंसकों का दिल से आभारी हूं जो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं, आपका अटूट समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है.”

“इस नए अध्याय में कदम रखते हुए, मैं अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाऊंगा, क्रिकेट के प्रति अपने प्यार और उन्होंने मुझे जो सबक दिए हैं, उन्हें अपनाऊंगा. मैं अपने साथ पाकिस्तान क्रिकेट की भावना और साथ में बनाई गई हमारी प्यारी यादें लेकर चलता हूं. हर चीज के लिए शुक्रिया.”

गेंदबाजी एक्शन में अपने दिग्गज पिता का फ्लैशबैक नजर आने वाले उस्मान ने 2012 में पाकिस्तान के लिए अंडर-19 विश्व कप खेला था. लेकिन उन्होंने वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने के इरादे के बारे में घोषणा की थी, क्योंकि तब तक उन्होंने 2018 में क्रमशः वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए शेफील्ड शील्ड और बिग बैश लीग में डेब्यू किया था. लेकिन सितंबर 2019 में लाहौर में अपने पिता की मौत के बाद उस्मान का मन बदल गया और आखिरकार वह पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने चले गए.

उस्मान ने पाकिस्तान क्रिकेट में आखिरी बार हाल ही में चैंपियंस वन-डे कप में डॉल्फिंस के लिए खेला था.

एएमजे/जीकेटी