कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने जो कहा, वही बात वीर सावरकर कहते थे : उदित राज

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर . कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने वीर सावरकर पर बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है. मंत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, वीर सावरकर ब्राह्मण थे, लेकिन गोमांस खाते थे. इस बयान पर राजनीति के गलियारों में हलचल तेज हो गई है. भाजपा ने इस बयान पर पलटवार किया है. भाजपा ने कहा कि जिनका मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है, वह इस तरह के बयान देते हैं.

देश में अच्छे-अच्छे स्वास्थ्य केंद्र हैं, जहां से उन्हें इलाज कराने की जरूरत है. वहीं, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव के बयान का दिल्ली कांग्रेस नेता उदित राज ने समर्थन किया है. उदित राज ने गुरुवार को से कहा, वीर सावरकर गाय को जानवर मानते थे. जानवर तो जानवर ही होता है. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने वही बात कही है, जो वीर सावरकर कहते थे.

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक मुख्यमंत्री आवास छोड़कर लुटियंस दिल्ली के बंगले में रहने की बात पर उदित राज ने कहा, अरविंद केजरीवाल शुरू से ही बंगलों के खिलाफ थे. लेकिन, बाद में यूटर्न लिया. अब वह एक बंगले को छोड़कर दूसरे बंगले में जाएंगे. उनके यूटर्न के बारे में पूरी मीडिया जानती है.

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ ड्रग्स सिंडिकेट के मास्टरमाइंड तुषार गोयल का नाम जुड़ा है. इस पर उदित राज ने कहा, वो एक बड़ी शख्सियत हैं, वह रोजाना कई लोगों के साथ मिलते हैं. सबकी जांच तो नहीं कर सकते हैं. लेकिन, तुषार गोयल दोषी है, तो उसे सजा मिलनी चाहिए. इसी तरह जम्मू में भाजपा के माइनॉरिटी सेल में तालिब हुसैन था, वह तो लश्कर-ए-तोयबा का आतंकवादी था. भाजपा इस पर जवाब दें.

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने एक बड़े ड्रग स्कैंडल का खुलासा किया है. पुलिस ने भारी मात्रा में कोकीन बरामद की है. मार्केट में इसकी कीमत पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है. इनमें कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है. इसमें तुषार गोयल भी शामिल है.

डीकेएम/