मुंबई, 2 अक्टूबर . महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने कहा कि महाविकास अघाड़ी प्रदेश में मजबूती के साथ चुनाव लड़े. हमारे लिए देश बड़ा है, पार्टी नहीं. ऐसे लोग जो देश के खिलाफ, देश के संविधान के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं, उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी खड़ी है.
उन्होंने आगे कहा, “हम वैसे तो महाविकास अघाड़ी से 12 सीटों की मांग कर रहे हैं, लेकिन मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हम इसके लिए शीर्ष नेतृत्व को बाध्य नहीं करेंगे. हमें जितनी सीटें दी जाएंगी, हम उतनी ही सीटों पर संतुष्ट रहेंगे. हमारा प्राथमिक उद्देश्य उन लोगों को सत्ता से बेदखल करना है, जो तानाशाही कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे और सांप्रदायिक शक्तियों को हराएंगे. सांप्रदायिक शक्तियों को पराजित करके हमें असीम खुशी मिलेगी. मैं महाविकास अघाड़ी के सभी लोगों से यही कहना चाहता हूं कि कोई भी मेहरबानी करके सीट के लिए झगड़ा मत कीजिए. हमारा प्राथमिक उद्देश्य सांप्रदायिक शक्तियों को हराना होना चाहिए. सभी 288 सीटों को अपना समझते हुए चुनाव लड़ें.”
उन्होंने कहा, “वे लोग जो भाजपा के साथ हैं और दावा करते हैं कि मुसलमानों को टिकट देंगे, वे लोग झूठे दावे कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर किसी भी कीमत पर विश्वास नहीं किया जा सकता है. महाराष्ट्र की राजनीति में समय आ चुका है कि हम महाविकास अघाड़ी सरकार को मजबूत करके सांप्रदायिक शक्तियों को पराजित करें, ताकि समाज में पूर्ण रूप से शांति की स्थापना हो सके. कुछ लोग शांति में खलल पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन ऐसे लोगों के नापाक मंसूबे किसी भी कीमत पर सफल नहीं होंगे.”
बता दें कि महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग की तरफ से जल्द ही तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा. फिलहाल, सभी राजनीतिक दलों में सुगबुगाहट अपने चरम पर है.
–
एसएचके/एकेजे