तृप्ति डिमरी विवाद : अभिनेत्री की टीम का आधिकारिक बयान आया सामने

मुंबई, 2 अक्टूबर . जयपुर में एक इवेंट में शामिल होने के कारण विवादों में आई अभिनेत्री तृप्ति डिमरी का इस मामले पर एक बयान सामने आया है. उन्‍होंने कहा कि वह किसी भी निजी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई और न ही उन्‍होंने इसके लिए पैसा लिया है.

बताया जा रहा है कि अभिनेत्री को फिक्की एफएलओ कार्यक्रम में महिला उद्यमियों की ओर से बुलाया जा रहा था, जिन्होंने अब उनका और उनकी आगामी फिल्म “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” का बहिष्कार करने का मन बना लिया है. इसके अलावा, कार्यक्रम में तृप्ति डिमरी के लगाए गए पोस्‍टर को भी हटा दिया गया है.

अभिनेत्री की टीम की ओर से आए एक बयान में कहा गया, “अपनी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के लिए चल रहे प्रचार अभियान के दौरान अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने फिल्म से संबंधित सभी निर्धारित कार्यक्रमों और सत्रों में भाग लेते हुए अपने पेशेवर दायित्वों का पूरा सम्मान किया है.”

तृप्ति डिमरी के प्रवक्ता ने कहा, ”उन्होंने अपने प्रचार कार्यक्रम से अलग किसी भी व्यक्तिगत उपस्थिति या कार्यक्रम में भाग नहीं लिया और न ही भाग लेने को कहा. यह स्पष्ट करना महत्वपूर्ण है कि तृप्ति डिमरी ने इसके लिए कोई पैसा नहीं लिया.”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 30 वर्षीय स्टार को जयपुर में नारी शक्ति पर फिक्की एफएलओ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेना था. मगर वह इस कार्यक्रम में भाग नहीं ले सकी. ऐसी खबरें भी सामने आई थी कि अभिनेत्री ने इस कार्यक्रम के लिए 5.5 लाख रुपये लिए थे.

फिल्‍म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में तृप्ति डिमरी के साथ बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव भी हैं. यह 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है, जिसमें विजय राज, मल्लिका शेरावत, अर्चना पूरन सिंह और राकेश बेदी जैसे कलाकार भी हैं.

एमकेएस/जीकेटी