जन सुराज का नया नामकरण करेंगे प्रशांत किशोर, आरजेडी सांसद मीसा भारती ने किया तंज

पटना, 2 अक्टूबर . बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासत तेज हो गई है. राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर की राजनीतिक पार्टी पर आरजेडी सांसद मीसा भारती ने जोरदार पलटवार किया है.

मीसा भारती ने बुधवार को से बातचीत में कहा, कोई भी पार्टी बना सकता है, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. मैंने तो मीडिया से उनकी पार्टी ‘जन सुराज’ के बारे में सुना था. क्या प्रशांत किशोर जन सुराज का नया नामकरण करेंगे. क्या उसका नाम भारतीय जनता पार्टी की बी टीम रखा जाएगा. इसका राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा. प्रशांत किशोर का इस दल से क्या लेना देना है, वह क्या कार्य करेंगे.

प्रशांत किशोर लगातार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को टारगेट करते हैं. इस पर जब मीसा भारती की प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा, प्रशांत किशोर का एक ही मकसद है कि यहां के युवाओं को बहकाना. मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहते हैं कि उन्होंने देश को प्रधानमंत्री दिया है. अगर आपने प्रधानमंत्री बनाया है तो आपने बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री से बात क्यों नहीं की. आप प्रधानमंत्री से कहते कि बिहार में भी एक फैक्ट्री लगा दीजिए. उनके लिए फैक्ट्री लगवाना कौन सी बड़ी बात थी. आज आप यहां के युवाओं को बहला रहे हैं.

प्रशांत किशोर कह रहे हैं कि दीपावली, छठ पर आने वाले लोग लौट कर नहीं जाएंगे. मीसा भारती ने कहा, वोट होने के बाद प्रशांत किशोर खुद बिहार में नजर नहीं आएंगे.

बिहार बाढ़ की त्रासदी को झेल रहा है. आखिर क्या वजह है कि सरकार की प्लानिंग नहीं हो पाती है. मीसा भारती ने इस पर जवाब देते हुए कहा, यह बहुत दुःखद है. बाढ़ बिहार के लिए कोई नई बात नहीं है. कोसी और सीमांचल के इलाकों में हर साल बाढ़ आती है. इसके लिए सरकार को सतर्क रहना चाहिए था. पहले से इंतजाम करना चाहिए था. इसका समाधान प्रधानमंत्री के स्तर पर संभव है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ कुर्सी बचाते रह जाएंगे या बिहार की जनता के लिए प्रधानमंत्री से कुछ मांगेंगे भी.

डीकेएम/जीकेटी